Advertisement
उतर प्रदेशसंतकबीरनगर

पीपीई किट के इस्‍तेमाल में बरतें सावधानी, इस तरह से होगा संक्रमण का है खतरा-:डॉ मोहन झा

  • इस्‍तेमाल के बाद इधर उधर न छोडें, श्‍मशान में भी खुले में न छोड़ें
  • मशीनों के द्वारा नष्‍ट करना ही सबसे बेहतर निस्‍तारण का तरीका

संतकबीरनगर, ।
कोविड-19 के खिलाफ जंग में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों, अस्पतालों व अन्य कार्यस्थलों के स्टाफ को सुरक्षित बनाने में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट (पीपीई किट) की बड़ी भूमिका है, बशर्ते इस्तेमाल के बाद उसका सही तरीके से निस्तारण किया जाए । इस्तेमाल के बाद इधर-उधर खुले में छोड़ देने से संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ जाता है । अस्पतालों, एम्बुलेंस, एयरपोर्ट और यहां तक कि श्मसान घाटों तक पर खुले में फेंकी गयी पीपीई किट के बारे में चिकित्सकों का साफ कहना है कि ऐसा करके हम खुद को बचा नहीं रहें हैं बल्कि अपने साथ ही दूसरों को भी मुश्किल में डालने का काम कर रहे हैं। ऐसे में पीपीई किट के इस्तेमाल और निस्तारण में बेहद सावधानी की जरूरत है।

Advertisement

एसीएमओ आरसीएच डॉ मोहन झा का कहना है कि इस्तेमाल की गयी पीपीई किट से कम से कम दो दिन तक संक्रमण का पूरा खतरा रहता है । इसलिए किट का चाहे मास्क हो या गाउन उसको कदापि इधर-उधर न फेंके बल्कि उसके लिए निर्धारित ढक्कन बंद पीली डस्टबिन में ही डालें और अस्पतालों को भी चाहिए कि इस बायो मेडिकल वेस्ट (अस्पताल के कचरे) के निस्तारण की व्यवस्था दुरुस्त रखें । पीपीई किट को इस्तेमाल के बाद इधर-उधर फेंकना आपराधिक कृत्य है, जो कि बहुत ही गंभीर मामला है, ऐसा करते पाये जाने पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि इससे जहाँ संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, वहीँ इसका सीधे तौर पर पर्यावरण पर भी असर पड़ता है जो कि लोगों के जीवन को प्रभावित कर सकता है। अस्पतालों ने वैसे इस काम को एजेंसियों के जिम्मे कर रखा है जो कि कचरे को निस्तारित करने के लिए इन्सीनरेटर मशीन लगा रखी हैं, जहां पर इसका समुचित निस्तारण होता है ताकि किसी तरह के प्रदूषण का खतरा न रहे ।
उन्होंने ने कहा कि इसके लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बाकायदा गाइड लाइन जारी की है कि पीपीई किट के इस्तेमाल और निस्तारण में किस तरह से सावधानी बरतनी है । उसके मुताबिक ही इसके निस्तारण में सभी की भलाई है । उनका कहना है कि देश में इस समय रोजाना लाखों पीपीई किट का इस्तेमाल हो रहा है, और यह एक बार ही इस्तेमाल के लिए हैं । इसलिए इस्तेमाल के बाद इसको मशीन के जरिये ही नष्ट किया जाना सबसे उपयुक्त तरीका है ।

पीपीई किट में क्या-क्या है शामिल
इस किट में सिर से पांव तक को पूरी तरह से कवर करने का पूरा ध्यान रखा गया है । इसमें सिर को ढकने के लिए कैप, गागल्स/फेस शील्ड, N 95 मास्क, ग्लव्स, गाउन (एप्रन के साथ व एप्रन के बिना दोनों तरह से) और शू कवर शामिल हैं । इसमें से कोई भी चीज को इस्तेमाल के बाद खुले में फेंकने पर पूरी तरह से मनाही है, क्योंकि इसके संपर्क में आने से कोई भी संक्रमण की जद में आ सकता है

Advertisement

Related posts

आजादी का अमृत महोत्सव, फ़िटनेश की डोज, आधा घंटा रोज

Sayeed Pathan

यूपी के इन 14 जिलों में लगेंगे 67 लाख स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर, बिल जमा करने की झंझट से मिलेगी मुक्ति, बढ़ेगा विभाग का राजस्व

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर: खलीलाबाद ब्लॉक के ग्राम मीरगंज में आयोजित हुई ग्राम चौपाल, 18 मामलों का हुआ समाधान

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!