Advertisement
अन्य

आए खाए और चल दिए अमित शाह, नहीं की इस गायक से कोई बात

कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) दौरे के दौरान रविवार को बाउल गायक बासुदेब दास के घर पर भोजन किया लेकिन उससे एक शब्द भी बात नहीं की. बुधवार को दास ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि शांति निकेतन स्थित उनके घर पर भोजन करने के तुरंत बाद अमित शाह वहां से चले गए. अब राज्य सरकार ने गरीब बासुदेब दास को आर्थिक सहायता देने की पेशकश की है. दूसरी तरफ, बीजेपी का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस की नींद तब टूटी, जब अमित शाह के कदम गरीब गायक के घर पर पड़े.
इस बीच, बासुदेब दास, जिन्हें बीरभूम जिले के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने राज्. सरकार से आर्थिक मदद दिलाने का वादा किया है, ने कहा कि वो 29 दिसंबर को होने वाली ममता बनर्जी की रैली में शामिल होंगे. दास ने कहा, “मेरे पास अमित शाह जी जैसे ड़े व्यक्ति को बताने के लिए कुछ चीजें थीं. मैं उन्हें बाउल कलाकारों की स्थिति के बारे में बताना चाहता था कि उनकी दशा सुधारने के लिए क्या कुछ किया जा सकता है.”

तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर में पार्टी अध्यक्ष अनुव्रत मंडल के साथ बैठे दास ने पत्रकारों से कहा, “राज्य सरकार पहले से ही हमें मदद की पेशकश कर रही है लेकिन मैं केंद्र सरकार से भी मदद चाहता था. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं अपनी बेटी की उच्च शिक्षा के लिए हो रही वित्तीय कठिनाइयों के बारे में उन्हें बताना चाहता था, जो हाल ही में एमए पास की है.
कोरोना से भी खतरनाक वायरस है तृणमूल, बीजेपी है उसकी वैक्सीन : दिलीप घोष

Advertisement

दास ने कहा कि वह अपने आवास पर अमित शाह को स्वादिष्ट भोजन कराकर और अपना गायन सुनाकर बहुत खुश थे लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री से एक शब्द भी बात करने का मौका नहीं मिलने का उन्हें मलाल है. दास ने कहा कि अमित शाह के वहां से जाने के बाद बीजेपी के किसी नेता ने फिर पलट कर हमसे बात भी नहीं की और न ही कोई कुछ पूछने आया.

Advertisement

SourceNDTV

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने तय कर दिया मंदिर-मस्जिद का भविष्य

Sayeed Pathan

भ्रष्टाचार के मामले में कौशांबी के पूर्व जिलाधिकारी के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस, अकूत संपत्ति बरामद

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर समाचार : आर्बिटेशन मामलों की विशेष लोक अदालत में, कुल 24 मामले हुए निस्तारित

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!