Advertisement
उतर प्रदेश

रविदास जयंती के शुभ अफसर पर झंडे का हुआ आयोजन

27 फरवरी को रविदास जयंती के शुभ अवसर पर ग्राम मोचिपुरा में झंडे का आयोजन किया गया जिस में मुख्य अतिथि रहे ग्राम प्रधान के उम्मीदवार मोहम्मद अयाज़ ने झंडे का फीता काट कर आयोजन की सुरुआत की ।

मुख्य अतिथि के रूप में रहे मोहम्मद अयाज़ ग्राम वासियों में बहुत खुशियों कि लहर रही और सभी ने मोहम्मद अयाज़ भाई की तारीफ की, सभी ने एक साथ कहा की अगर हमारे गांव का प्रधान हो तो मोहम्मद अयाज़ जैसा ही हो मोहम्मद अयाज़ जी का ये अंदाज देख कर और कई उम्मीदवारो के होश उड़ गए वहीं अयाज़ जी ने भी ग्राम वासियों से कई वादे भी किए,

Advertisement

और कहा कि मै हमेशा गांव वालो के साथ रहूंगा और सभी छोटे- बड़े की दिल से सेवा करूंगा वहीं हरिजन समाज के कई बड़े नेता!भी शामिल रहे सभी ने अपने अपने विचार भी रखे और सभी ने एक ही संकल्प लिया कि हमारे गांव में हमेशा भाई चारा बना रहा है और आगे भी एसे ही बना रहेगा मुख्य अथिति के रूप में शमिल रहे मोहम्मद अयाज़ निजामुद्दीन और अध्यक्ष राहुल कुमार व कमेटी के अन्य सदस्य अमित कुमार ,प्रदीप कुमार ज्ञान सिंह ,ललित कुमार ,अवधेश कुमार ,ब्रजपाल बाबूराम ,मंगल सिंह ,महेंद्र सिंह ,अध्यक्ष राहुल कुमार व

Advertisement

निजामुद्दीन,जाफिर,आबिद,इमरान,मोइन,इन्तजार,जुल्फुकार,आदिल,नवाजिश,जाफिर,आबिद,इमरान,मोइन,इन्तजार,जुल्फुकार,आदिल,नवाजिश, मिथुन कुमारआदि सदस्य मौजुद रहे तथाललित कुमार जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा,अशोक कुमार बसपा नेता,बलराम सिंह प्रधान जी,राजेश कुमार,बिजेंद्र कुमार,रामकुमार पूर्व प्रधान
मुकेश कुमार,विक्रम सिंह,सुभाष कुमार,सुरेन्द्र आदि सभी शामिल हुए सभी ने रवि दस जयंती के उत्सव को को ख़ुशी ख़ुशी संपन्न किया

Advertisement

Related posts

मुख्यमंत्री ने नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को दिया नियुक्ति पत्र

Sayeed Pathan

उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल : 17 आईएएस और 15 सीनियर पीसीएस अधिकारियों का तबादला : देखिए पूरी लिस्ट

Sayeed Pathan

उपमुख्यमंत्री द्वारा बैंक सखी, विद्युत सखी, बीसी सखी और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को किया गया सम्मानित

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!