Advertisement
अपराध

अर्धजली युवती हत्याकांड का पर्दाफाश, फरार 10,000 रु0 के ईनामियां अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

संतकबीरनगर । थाना धनघटा अन्तर्गत जिगिना ग्राम में मिली अज्ञात अर्ध जली युवती हत्याकांड में फरार 10,000 रु0 के ईनामियां अभियुक्त को  गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी धनघटा अम्बरीश भदौरिया के नेतृत्व में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में

Advertisement

थाना धनघटा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 55 / 2021 धारा 302 / 201 / 120(B) / 34 भादवि में वाँछित अभियुक्त नाम पता वरुण तिवारी उर्फ पिण्टू पुत्र महेन्द्र तिवारी निवासी डोमाडीह थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि दिनांक 04.02.2021 को थाना धनघटा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम जिगिना मे अज्ञात एक अर्ध जली युवती का शव मिली थी ।

Advertisement

दिनांक 14.02.2021 को घटना पर्दाफाश कर हत्याकाण्ड में शामिल अभियुक्तगणों क्रमशः 1- कैलाश यादव पुत्र स्व0 सुमिरत यादव निवासीगण ग्राम जितवारपुर थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर 2 – अजीत यादव पुत्र कैलाश यादव निवासीगण ग्राम जितवारपुर थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर 3- सत्य प्रकाश यादव पुत्र वृन्दावन यादव ग्राम महोबरा थाना महुली जनपद संतकबीरगनर 4 – सीताराम पुत्र रामसरन यादव निवासी डोमडीह थाना महुली जनपद संतकबीरगनर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।

उक्त घटना को अंजाम देने हेतु मृतका के पिता कैलाश यादव द्वारा 01 लाख 50 हजार रुपये में हत्या करने की सुपारी दी गयी थी जिसमें से 01 लाख 35 हजार रुपये वरुण उर्फ पिण्टू पुत्र महेन्द्र तिवारी को दे दिया गया था ।

Advertisement

गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
वरुण तिवारी उर्फ पिण्टू पुत्र महेन्द्र तिवारी निवासी डोमाडीह थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।

गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1- प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा  रवीन्द्र कुमार गौतम
2- व0उ0नि0  मनोज कुमार पटेल थाना धनघटा
3- हे0का0 अमरेन्द्र सिंह बघेल
4- का0 प्रवीन तिवारी
5- का0 हरिशंकर गौड़

Advertisement

Related posts

गहलोत सरकार गिराने वाला ऑडियो वायरल के बाद,गिरफ्तार हुए संजय जैन,बीजेपी ने दी ये सफाई

Sayeed Pathan

दो गोवंशीय पशु और एक चाकू के साथ पशु तस्कर गिरफ्तार

Sayeed Pathan

जनपद संत कबीर नगर पुलिस द्वारा,गुरुवार को किए गए सराहनीय कार्य

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!