Advertisement
संतकबीरनगर

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को, इस मामले को लेकर किया हाई एलर्ट

संतकबीरनगर ।  आज कल कुछ दिनो से SBI खाता धारकों के बहुत मामले आ रहे है जो इस प्रकार है
FRAUDSTER आपका मोबाइल हैक करके *E-FD (इलेक्ट्रॉनिक फिक्स डिपॉजिट) या ETDR / ESTDR (टर्म डिपॉजिट)* बना लेता है और फिर आपको फोन करके ये बोलता है कि मैं BANK से बोल रहा हूं, कुछ *TECHNICAL REASON* से आपका पैसा DEBIT हो गया है। पैसा वापस लेने के लिए, PROCESS करने पर एक OTP देना पड़ेगा। अगर आपको पैसा वापस चाहिए तो OTP दीजिए। और इस प्रकार धोखे में आ जाने पर आपका पैसा DEBIT हो जाता है।

ऐसा कभी ना करें।
1. किसी भी अनजाने लिंक पर अपन बैंक खाते या कार्ड संबंधित जानकारी साझा न करें।
2. किसी को भी अपना एटीएम कार्ड नंबर, पिन या ओटीपी जैसी जानकारी न दें।
3. किसी भी प्रकार का पासबुक व एटीएम कार्ड की फोटो मोबाईल में ना रखें।

Advertisement

फ्रार्ड होने पर तत्काल ऐसा करें
1. एसबीआई के टोल फ्री नंबर 1800111109 पर दें,
2. बैंक खाता शाखा में एक लिखित आवेदन जमा करें तथा अपने जनपद थाना व साइबर क्राइम सेल से तत्काल सम्पर्क करें। *साइबर सेल जनपद संतकबीरनगर

Advertisement

Related posts

संतकबीरनगर पुलिस की प्रभावी पैरवी से, एन.डी.पी.एस. के अभियुक्त को 01 वर्ष 08 माह का कठोर कारावास व 5000 रु0 के अर्थदण्ड से किया गया दण्डित

Sayeed Pathan

मोटर वाहन अधिनियम का उल्लधन करने वाले 66 लोगों से वसूले गए 76000₹

Sayeed Pathan

सम्पूर्ण समाधान दिवस: फरियादियों की संतुष्टि एवं शिकायतों का ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ही सम्पूर्ण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य-: एसपी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!