Advertisement
संतकबीरनगर

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद पुलिस ने किए ये सराहनीय कार्य

संतकबीरनगर । शुक्रवार दिनांक 26.03.2021 को पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा कई सराहनीय कार्य गए हैं ।

शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 11 अभियुक्त गिरफ्तार
•थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 05 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
•थाना धनघटा पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 03 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
•थाना महुली पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
•थाना मेहदावल पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।

Advertisement

पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 2547 द्वारा दुर्घटना के उपरान्त मारपीट / विवाद को कराया गया शान्त– पीआरवी 2547 को मेंहदावल क्षेत्रान्तर्गत मेंहदावल से इवेन्ट संख्या 01355 से कालर ने ट्रक से दुर्घटना होने क कारण आक्रोशित जनता द्वारा चालक के साथ मारपीट / विवाद होने से घायल होने के संबन्ध सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा घटना स्थल पर 06 मिनट में पहुंचकर विवाद को शान्त कराकर ट्रक चालक को इलाज हेतु प्रा0 स्वा0 केन्द्र मेंहदावल में भर्ती कराया गया तथा विधिक कार्यवाही हेतु थाना मेंहदावल को सूचित किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुंचकर घायल ट्रक चालक को अस्पातल में भर्ती कराया गया, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई ।
पीआरवी स्टाफ – मु0आ0 अशोक कुमार सिंह, आ0 रामनरेश यादव, हो0चा0 संतोष दूबे ।

मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 83 वाहनो से 63000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया
आज दिनांक 26.03.2021 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 83 वाहनो से 63000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।

Advertisement

Related posts

अपर जिलाधिकारी ने स्टेडियम में आयोजित “एकता दौड़” का हरी झण्डी दिखा कर किया शुभारम्भ, दिलाई एकता अखंडता की सपथ

Sayeed Pathan

गुरू पर्व महोत्सव के अवसर पर किया गया भंडारे का आयोजन,, सैकड़ो लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद और भोजन-:महंत उमाशंकर दास

Sayeed Pathan

कोविड-19 आईसीयू में बेहतर सुविधाएं बनाए रखने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!