Advertisement
उतर प्रदेशलखनऊ

स्कूलों में उपस्थिति अनिवार्य नहीं, जरूरत पड़ी तो बंद भी कर सकते हैं स्कूल:: डिप्टी सीएम

लखनऊ ।  UP School Reopen: उत्तर प्रदेश में कक्षा आठ तक के स्कूलों को भी विद्यार्थियों के लिए खोलने की तैयारी कर रही प्रदेश सरकार ने गुरुवार को विधान परिषद में स्पष्ट किया कि स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी. जरा सा भी प्रतिकूल संकेत मिलने पर स्कूलों को बंद भी किया जा सकता है.

परिषद में प्रश्नकाल के दौरान शिक्षक दल के सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी द्वारा पूछे गए सवाल पर नेता सदन उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा, “बेसिक शिक्षा में उपस्थिति को अनिवार्य नहीं किया गया है. हमने नौ से 12 तक की कक्षाओं के लिए भी उपस्थिति को अनिवार्य नहीं किया है.” उन्होंने कहा, “अभिभावकों और शिक्षकों व राजनीतिक संगठनों द्वारा भी कहा गया है कि चाहे कम समय के लिए ही सही, लेकिन ऑफलाइन शिक्षण कार्य कराया जाए. उत्तर प्रदेश में अभी जो वातावरण है, इसमें हम सुरक्षा की तरफ बढ़ चुके हैं लेकिन अगर चिंता के संकेत मिले तो हम स्कूल को बंद भी कर सकते हैं.”

Advertisement

ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने पूछा ये सवाल

दरअसल, ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से सवाल पूछा था कि क्या अभी तक टीका नहीं लगवाने वाले शिक्षकों और 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए टीकाकरण की कोई व्यवस्था की गई है या नहीं. सपा सदस्य रुद्र प्रकाश ने भी अनुपूरक सवाल के जरिए इस पर चिंता जताते हुए कहा कि टीकाकरण कराए बगैर छोटे बच्चों को स्कूल भेजना क्या खतरनाक नहीं है? नरेश उत्तम पटेल ने स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि विद्यालय खुल गए हैं, ऐसे में कोविड-19 संक्रमण बच्चों में फैलने को लेकर जो चिंता है उसे कैसे दूर किया जाएगा.

Advertisement

इस पर मंत्री ने कहा कि 18 साल से कम आयु के लोगों के लिए अभी टीका बना ही नहीं है और आशा है कि सितंबर में यह टीका आ जाएगा. त्रिपाठी ने कहा कि सरकार का कहना है कि 18 साल से नीचे के बच्चों के लिए टीका बना ही नहीं है तो कहीं वह हादसा फिर से ना हो जाए. बच्चे प्रभावित होंगे तब क्या होगा. विद्यालय संचालित हो रहे हैं और अब बच्चों पर आफत आने वाली है. उनके टीकाकरण की व्यवस्था जरूर कराई जाए. मंत्री जयप्रकाश सिंह ने कहा कि टीका उपलब्ध होने पर अभियान चलाकर टीकाकरण कराया जाएगा.

यूपी में इन तारीखों से खुलेंगे स्कूल

Advertisement

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा छह से आठ तक के स्कूल विद्यार्थियों के लिए आगामी 23 अगस्त से जबकि पहली से पांचवी कक्षा तक के स्कूल एक सितंबर से खोलने के आदेश दिए हैं. प्रदेश में कक्षा नौ से 12 तक के विद्यालय छात्र-छात्राओं के लिए 16 अगस्त से खोले जा चुके हैं

Advertisement

Related posts

खनन सचिव निदेशक डॉ रोशन जैकब के नेतृत्व व निर्देशन में खनन प्रक्रिया पर रखी जा रही है नजर

Sayeed Pathan

जिलाधिकारी ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ, चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मोमेंटो, विज्ञान किट तथा पुस्तकों का सेट पुरस्कार स्वरूप दिया गया

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर के इन क्षेत्रों से शुक्रवार को मिले 16 कोरोना पॉज़िटिव, मरने वालों की संख्या पहुँची 20

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!