Advertisement
अपराधकुशीनगर

जहाँ दिन भर पुलिस का रहता है जमावड़ा, वहीं रात में चोरों ने आभूषण की दुकान में भीषण चोरी को दिया अंज़ाम

  1. आभूषण की दुकान में चोरों ने किया भीसड़ चोरी
  2. गैस कटर से काटकर चोरों ने दिया चोरी के काम को अंज़ाम

कुशीनगर । सरकार चाहे अपनी पुलिस की जितनी भी गुणगान कर ले और प्रशासन चाहे जो भी हथकंडा अपना ले क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रही है दिन-ब-दिन क्राइम बढ़ते ही जा रहे हैं और क्राइम करने वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं क्योंकि क्राइम करने वाले हर दिन क्राइम करते हैं और उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होती है जिससे उनके हौसले और बुलंद हो जाते हैं थानों के अंदर रिकॉर्ड खराब होने के कारण एफ आई आर दर्ज नहीं किया जाता और सरकार का रिकॉर्ड बरकरार रहे विपक्षी का मुंह बंद रहे इसके लिए सरकारें भी बहुत ज्यादा हस्तक्षेप नहीं करती जिसका नतीजा यह होता है कि पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर चोर डाकू गुंडे मवाली हर दिन अपना काम बहुत इमानदारी के साथ करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Advertisement

कहीं दिन की उजाले में चोरी जैसी घटना करते हैं तो कहीं हौसले बुलंद होने के कारण हत्या भी करते हैं अभी चोरी का जीता जाता प्रकरण कुशीनगर के थाना खड्डा के अंतर्गत बरवा रतनपुर में हुई है बिती रात एकडंगी के रहने वाले रामचंद्र वर्मा की आभूषण की दुकान में भीषण चोरी हुई चोरों के हौसले तो इतने बुलंद है की चोरों ने आभूषण की दुकान को गैस कटर से काटकर फिर चोरी का कार्य अंजाम दिया सबसे बड़ी बात यह है कि बरवा रतनपुर के अंदर पुलिस बराबर गश्त करती रहती है उसके बावजूद भी चोरी के दिन पुलिस को कुछ भी खबर नहीं है बरवा रतनपुर के इस मार्केट में पुलिस हमेशा डेरा जमाए रहती है मगर जिस रात में चोरी होती है उस रात पुलिस वहां मौजूद नहीं होती है और यह पहला घटना नहीं है जहां पर यह संजोग हुआ है ऐसे बहुत से घटना है जहां पुलिस के हटने के बाद ही घटना हुआ है अब देखना यह है कि इस आभूषण की दुकान में जो चोरी हुई है इसका खुलासा पुलिस कर पाती है या लीपापोती करके अपने थाने का रिकॉर्ड बचाने के लिए खामोश हो जाती है क्योंकि यह बात आए दिन सामने आता रहता है कि बाजारों से मोबाइलों की चोरी लगातार हो रही है जब लोग एप्लीकेशन लेकर थाने में पहुंचते हैं तो उसमें से चोरी का शब्द निकालकर गुमशुदगी का एप्लीकेशन जमा कराया जाता है जो खुद ही सवालिया निशान खड़ा करता है कहीं ऐसा ना हो कि इस मामले को पुलिस इसी तरह से घुमा फिरा दे।

Advertisement

Related posts

गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी को 02 वर्ष का कठोर कारावास व 5,000 रु0 के अर्थदण्ड से किया गया दण्डित

Sayeed Pathan

दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ी गई सोने और हीरे से बनी 27 करोड़ रुपये की घड़ी, किसके लिए आई थी जानकर दंग रह जाएंगे

Sayeed Pathan

पास्को एक्ट का वांछित आरोपी गिरफ्तार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!