Advertisement
संतकबीरनगरविधानसभा चुनाव 2022

चुनाव परिणाम 2022:: एक सफाई कर्मी को उसकी कर्मठता ने बना दिया विधायक !

संत कबीर नगर । बस्ती मंडल में जहाँ बस्ती सहित सिद्धार्थनगर की सीटों पर समाजवादी पार्टी का दबदबा रहा वहीं योगी के शहर गोरखपुर से सटे हुए संतकबीर नगर जो विकास को लेकर काफी पीछे रहा है यहां पर भाजपा का दबदबा बना रहा और संत कबीर नगर की धनघटा से प्रत्याशी रहे सफाई कर्मी गणेश चंद्र चौहान की जीत सहित तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा ने अपनी जीत दर्ज की

Advertisement

चर्चाओं पर विश्वास किया जाए तो संत कबीर नगर के तीनों विधानसभा के लोगों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास के नाम पर नहीं बल्कि फ्री राशन और आवास का लाभ लेने के नाम पर अपने मत का प्रयोग किया ।

हालांकि संत कबीर नगर में तीनों विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी  से कड़ा मुकाबला देखने को मिला, कहीं पर बसपा तो कहीं पर भाजपा और सपा का आगे और पीछे होना लगातार जारी रहा, लेकिन लगभग 25 ग्राउंड मतगणना के बाद सपा और बसपा के उम्मीदवार मायूस दिखने लगे, क्योंकि इन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने लगातार अपनी बढ़त बनाए रखी ।

Advertisement

अंततः जिले की तीनों सीट पर भगवा का रंग चढ़ गया और कमल का फूल खिल गया ,और 312 विधानसभा क्षेत्र मेहदावल से भाजपा समर्थित निषाद पार्टी के प्रत्याशी अनिल सम्राट त्रिपाठी 313 विधानसभा क्षेत्र खलीलाबाद से अंकुर राज तिवारी और धनघटा विधानसभा क्षेत्र से गणेश सिंह चौहान ने अपनी जीत दर्ज की

आपको बता दें कि 314 विधानसभा क्षेत्र धनघटा से भारतीय जनता पार्टी ने एक नया चेहरा मैदान में उतारा जो पार्टी के बीच नया चेहरा जरूर रहा लेकिन मतदाताओं के बीच यह चेहरा काफी चर्चित था, मजे की बात तो यह है कि यह चेहरा गणेश चंद चौहान के रूप में एक छोटी सी नौकरी करने वाला सफाई कर्मी का था जो समाजवादी पार्टी के पूर्व में विधायक रह चुके अलगू चौहान को 10553 मतों से हराकर विधायक बन गए।

Advertisement

बताया जा रहा है कि आम जनता के साथ साथ क्षेत्र के सफाई कर्मियों ने गणेश चंद्र चौहान का बड़ी ईमानदारी से साथ दिया अब क्षेत्र ही नहीं जिले के सफाई कर्मियों को गर्व हो रहा है कि एक हमारे साथ का सफाई कर्मी जो इस समय विधायक बन चुका है अब सफाई कर्मियों की हर समस्याओं के लिए विधानसभा में आवाज उठाएगा

Advertisement

आपको बता दें कि 312 विधानसभा क्षेत्र मेहदावल से निषाद पार्टी के अनिल त्रिपाठी, पूर्व में पीस पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ लड़े थे लेकिन दोनों बार हार हुई थी, इस बार इन्होंने भारतीय जनता पार्टी से अपनी किस्मत आजमाई और निषाद पार्टी के खाते से इन्हें टिकट मिला, उन्होंने समाजवादी पार्टी के जयचंद को 5223 मतों से पराजित किया

Advertisement

साथ ही विधानसभा क्षेत्र खलीलाबाद से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे अंकुर राज तिवारी का अभी कुछ ही दिनों पहले भारतीय जनता पार्टी में सदस्यता ग्रहण कर आगमन हुआ था हालांकि खलीलाबाद से पुराने भाजपा कार्यकर्ता भी टिकट की लाइन में लगे हुए थे लेकिन सभी को पीछे करते हुए अंकुर राज तिवारी ने भाजपा से टिकट पाने में भी जीत दर्ज की थी, और चुनाव में जनता का सहयोग पाकर पूर्व में भारतीय जनता पार्टी से विधायक रह चुके दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को 12810 मतों से पराजित किया, हालाकी खलीलाबाद विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी के आफताब आलम ने दोनों प्रत्याशियों को काफी टक्कर दी, दोपहर तक ऐसा लग रहा था कि आफताब आलम विधानसभा सीट से जीत दर्ज करेंगे लेकिन पूर्व में गोरखपुर और डुमरियागंज से चुनाव हार चुके इस चुनाव में भी मुंह की खानी पड़ी

 

Advertisement

Related posts

संतकबीरनगर:: जिला कारागार में पाॅश एक्ट की आयोजित हुयी कार्यशाला, अपर जिला जज ने जेल के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं बंदीजन को किया जागरूक

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर श्रम विभाग का कारनामा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लाभार्थियों को बांट दी पुरानी साइकिल

Sayeed Pathan

पूर्व विधायक अब्दुल कलाम ने भूख से तड़प रहे,200 गरीब परिवार को दिया राशन और जरूरी सामान

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!