अपराधटॉप न्यूज़

नूपुर शर्मा का सर कलम करने की धमकी देने वाला हैदराबाद से गिरफ्तार

नूपुर शर्मा को सर तन से जुदा करने की धमकी देने वाला अजमेर दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती को अजमेर पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद से ही गौहर चिश्ती फरार चल रहा था और अब करीब 15 दिन बाद अजमेर पुलिस को सफलता हाथ लगी है। गौहर चिश्ती को हैदराबाद के पिली खां से गिरफ्तार किया गया है।

चिश्ती की गिरफ़्तारी पर अजमेर के एसपी चुना राम जाट ने बताया, “गौहर चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया गया है। कल रात अजमेर लाया गया था। करीब 10 दिनों तक हैदराबाद में उसे पनाह देने वाले उसके सहयोगी को हिरासत में लिया गया है। चिश्ती को अदालत में पेश किया जाएगा, हम उसकी पुलिस हिरासत की मांग करेंगे। इस मामले में अभी तक एनआईए से कोई संपर्क नहीं है। जांच जारी है और उसके बाद आगे की जानकारी आपको देंगे।

Advertisement

गौहर चिश्ती ने 17 जून को नूपुर शर्मा की टिप्पणी के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था और इस दौरान उसने सर तन से जुदा करने की बात कही थी। गौहर चिश्ती उदयपुर की घटना के बाद से ही अपना हुलिया बदलकर फरार हो गया था और आमतौर पर हमेशा कुर्ता पजामा पहने और टोपी लगाए रखने वाला गौहर चिश्ती अलग वेश भूषा में गिरफ्तार हुआ।

गौहर चिश्ती को हैदराबाद में अमानुल्लाह नाम के शख्स ने पनाह दे रखी थी और पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। गौहर चिश्ती को आज अजमेर पुलिस कोर्ट में पेश करेगी और फिर उसे एनआईए हिरासत में ले सकती है। बता दें कि उदयपुर घटना की जांच एनआईए कर रही है। गौहर चिश्ती को उदयपुर की घटना के बाद ही अंदाजा हो गया था कि अब पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर सकती है। 29 जून से ही गौहर चिश्ती फरार चल रहा था।

Advertisement

गौहर चिश्ती अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह का खादिम है और अजमेर दरगाह के बाहर भड़काऊ नारे लगाने के खिलाफ 25 जून को उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। कन्हैयालाल की हत्या करने वाले हत्यारे गौस और रियाज वारदात करने के बाद गौहर चिश्ती के पास ही पनाह लेने के लिए आ रहे थे लेकिन रास्ते में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

अजमेर दरगाह के एक अन्य मौलवी सलमान चिश्ती ने भी कथित तौर पर निलंबित बीजेपी नेता नूपुर शर्मा का सर कलम करने पर इनाम की घोषणा की थी। हालांकि भड़काऊ बयान देने के आरोप में मौलाना सलमान चिश्ती को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement

Related posts

इटावा पुलिस के डर से 15000 ₹ का इनामी अभियुक्त, न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

Sayeed Pathan

जिलाधिकारी ने खुद फसल काटकर किसानों को किया जागरूक, कहा इस तरह से फसल की कटाई से नहीं जलानी पड़ेगी पराली

Sayeed Pathan

सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंड़ाफोड, 05 शातिर शराब निर्माता गिरफ्तार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!