अपराधGonda/गोंडा

गोण्डा पुलिस ने किया बुजुर्ग दंपत्ति हत्याकांड का पर्दाफाश, दो हत्यारोपियों को आलाकत्ल पटिया के साथ किया गिरफ्तार

गोंडा । दो दिन पहले बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए जनपद गोण्डा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपियों के पास से आलाकत्ल चारपाई की पटिया भी बरामद किया है ।

पुलिस से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 13.07.2022 को थाना इटियाथोक क्षेत्र के अन्तर्गत बेलभरिया के रहने वाले बुजुर्ग दम्पत्ति जाकिर पुत्र मो0 सत्तार उम्र लगभग 75 वर्ष व ननका पत्नी जाकिर उम्र लगभग 70 वर्ष की हत्या कर दी गयी थी। मृतक दम्पति के पुत्र नासिर रजा पुत्र जाकिर नि0 बेलभरिया, थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा की तहरीर पर थाना इटियाथोक में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

Advertisement

सूचना पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल की जांच की गयी थी तथा आरोपी अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर थानाध्यक्ष इटियाथोक को निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा आज दिनांक 15.07.2022 को सुरागरसी-पतारसी कर मुखबिर खास की सूचना पर दोहरे हत्याकाण्ड के आरोपी अभियुक्तों-01. मो0 इसरार उर्फ कल्लू, 02.शौकत अली को गिरफ्तार कर उनकी निशान देही से आलाकत्ल (चारपाई की पाटी) बरामद किया गया। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*
01. मो0 इसरार उर्फ कल्लू पुत्र रज्जाक उर्फ झिनकान नि0 बेलभरिया थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।
02. शौकत अली पुत्र अब्दुल सत्तार नि0 बेलभरिया थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।

Advertisement

*पंजीकृत अभियोगः-*
01. मु0अ0सं0-217/22, धारा 302 भादवि थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।

*बरामदगी-*
01 01 अदद चारपाई की पाटी (आलाकत्ल)

Advertisement

*गिरफ्तार कर्ता टीमः-*
थानाध्यक्ष इटियाथोक करूणाकर पाण्डेय मय टीम।

Advertisement

Related posts

अहमदाबाद : पाकिस्तानी नाव से 50 किलो हेरोइन बरामद, 06 गिरफ्तार, हीरोइन की कीमत लगभग 350 करोड़ रुपए

Sayeed Pathan

चोरी का प्रयास करते हुए 05 अपराधियों XUV गाडी , 01 देशी तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा 120 ग्राम नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार 

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर के अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही: 44 हिस्ट्रीशीटरों की खोली गई हिस्ट्रीशीट, देखिये पूरी लिस्ट

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!