संतकबीरनगरराजनीति

आम आदमी पार्टी की समीक्षा बैठक: संगठन निर्माण और तिरंगा यात्रा को लेकर हुई चर्चा

संतकबीरनगर ।  दिनांक 7/08/2022 दिन रविवार को आम आदमी पार्टी की समीक्षा बैठक खलीलाबाद के एक होटल में  जिला प्रभारी  कमलेश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वांचल प्रांत के महासचिव राहुल गुंजल वह विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव पूर्वांचल प्रांत महाराजगंज प्रभारी सूर्या त्रिपाठी उपस्थित रहे।

बैठक में जनपद के संगठन निर्माण की समीक्षा की गई व प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में 14/08/2022 को लखनऊ में होने वाली तिरंगा संकल्प यात्रा अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने को सुनिश्चित किया गया।
बैठक में जनपद के सभी नगर पंचायत व नगर पालिका में मजबूत संगठन तैयार कर पूरी दमदार से चुनाव लड़ने पर जोर दिया जायेगा।छात्र संघ के पूर्व पुस्तकालय मंत्री प्रत्याशी रहे महताब आलम ने अपने दर्जनों साथियों के साथ पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की।

Advertisement

बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी कमलेश सिंह ने कहा कि जनपद संगठन में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा जिला अध्यक्ष के अनुशासनहीनता के चलते सभी अधिकार सीज कर दिए गए हैं उनके पास संगठन संचालन का कोई अधिकार नहीं है। इसकी रिपोर्ट प्रांत अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रभारी को दी गई है।

Advertisement

आज के कार्यक्रम का संचालन जुनेद अहमद ने किया, कार्यक्रम में मुख्य भूमिका में राजवंत यादव,दुर्विजय यादव,अखिलेश पांडे,अरविंद यादव, अजय नारायण मिश्रा, डीके आर्य, अमरपाल पांडे,विजय राज यादव,आशीष गुप्ता, उषा देवी,फूलमती,इंद्रावती,कंचन,तीरथ,संस्कार मिश्रा, मोहित मौर्या,शिवम मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

सच निकला केजरीवाल का ट्वीट,जिस देश का गृहमंत्री अमित शाह हो उस…….

Sayeed Pathan

उत्तर प्रदेश में 36 सीटों पर विधान परिषद चुनाव, 09 अप्रैल को मतदान, 12 अप्रैल को मतगणना

Sayeed Pathan

पीएम-केयर्स फंड के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस में जंग और तेज,नड्डा और राहुल एक दूसरे को ट्विटर से हमला

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!