संत कबीर नगर । वृहस्पतिवार दिनांक 25 अगस्त 2022 को मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग , उ0प्र0 सरकार रवीन्द्र जायसवाल एवं राज्यमंत्री , खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उ0प्र0 सरकार सतीश चंद्र शर्मा , विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी , विधायक धनघटा गणेश चौहान ने जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के साथ जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया ।
जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान मंत्रीद्वय द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनिरूद्ध कुमार सिंह से चिकित्सालय में चिकित्सको एवं दवाओ की उपलब्धता आदि के बारे मे पूछताछ किया । मंत्री ने इमरजेन्सी वार्ड , डायलिसिस यूनिट में जाकर भर्ती मरीजो से उनका कुशल – क्षेम पूछते हुए चिकित्सको / स्टाफ द्वारा मुहैया कराई जा रही सेवाओ आदि के बारे मे मरीजों से फीड बैक प्राप्त किया । मंत्री द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सालय में इमरजेन्सी सेवाओं , एम्बुलेंस को अपटूडेट रखने एवं चिकित्सालय परिसर मे नियमित तौर पर साफ – सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के भी निर्देश दिये ।
तत्पश्चात मंत्रीद्वय एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा द्वारा अचकवापुर मलिन बस्ती का स्थलीय निरीक्षण किया गया । मलिन बस्ती में भ्रमण के दौरान मंत्री ने स्थानीय लोगों से केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओ का लाभ दिलाये जाने के विषय मे जानकारी प्राप्त किया ।
स्थानीय निवासियो द्वारा अपेक्षित फीड बैक मिलने पर मंत्री ने जिलाधिकारी की सराहना करते हुए कहा कि सरकार आप सबका जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं ला रही है। मंत्री द्वारा अनन्त मौर्य के घर पर चौपाल लगाकर स्थानीय लोगो से कल्याकारी योजनाओ एवं समस्याओं आदि के बारे मे जानकारी प्राप्त किया । तत्पश्चात मंत्रीद्वय ने लोक निरीक्षण भवन खलीलाबाद मे पार्टी पदाधिकारियो /जनप्रतिनिधियो के साथ बैठक कर जनपद के विकास से सम्बंधित बिन्दुओ पर चर्चा किया ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा जगदम्बा लाल श्रीवास्तव , पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल सहित पार्टी पदाधिकारीगण व मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र , जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रदास , पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अंशुमान मिश्र , एआईजी स्टाम्प महेन्द्र प्रताप मिश्र , सब रजिस्ट्रार खलीलाबाद राकेश सिंह, सब रजिस्ट्रार धनघटा मशूद खान , ई0ओ0 नगर पालिका सुरेश कुमार मौर्य, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे ।