Advertisement
अपराधGonda/गोंडाउतर प्रदेश

डकैती करने वाले 3 आरोपियों को मिली, 07-07 वर्ष का कठोर कारावास व रुपए 10,000-10,000/- के अर्थदण्ड की सज़ा

जनपद गोण्डा । ‘ऑपरेशन शिकंजा’ के तहत गोण्डा पुलिस की प्रभावी व सशक्त पैरवी से, डकैती करने के 03 आरोपियों को 07-07 वर्ष का कठोर कारावास व रु0 10,000-10,000/- के अर्थदण्ड की सजा मिली है ।

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान ‘मिशन शक्ति अभियान’ व ‘ऑपरेशन शिकंजा’ जिसकी मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा प्राथमिकता से करते हुए प्रभावी पैरवी कराई गई जिसके फलस्वरूप डकैती करने के आरोपी अभियुक्तो को 07-07 वर्ष कारावास व रु0 10,000-10,000/- के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई।

Advertisement

थाना करनैलगंज पुलिस ने मु0अ0सं0- 208/1999, धारा 395,397,412 भादवि से संबंधित 03 आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मॉनिटरिंग सेल व थाना करनैलगंज के पैरोकार आरक्षी अनूप शुक्ला द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्तों को माननीय अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम गोंडा ने 07-07 वर्ष कठोर कारावास व रु0 10,000-10,000/- के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

अभियुक्त गणों का नाम पता-
01. श्रीराम पुत्र जवाहर निवासी ग्राम विहुरी खोदनापुर थाना परसपुर जनपद गोंडा।
02. लक्ष्मण पुत्र जंगली सरोज निवासी ग्राम विहुरी खोदनापुर थाना परसपुर जनपद गोंडा।
03. सियाराम पुत्र नंदलाल नि0 राजापुर थाना परसपुर जनपद गोंडा।

Advertisement

*पंजीकृत अभियोग-*
01.मु0अ0सं0- 208/1999, धारा 395,397,412 भादवि थाना को0 करनैलगंज जनपद गोण्डा।

Advertisement

Related posts

एन्टी रोमियों अभियान में 22 स्थानों पर 73 व्यक्तियों को चेक करते हुए,मनचले और शोहदे किस्म के लड़कों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही

Sayeed Pathan

यूपी के 375 प्रधानमंत्री आदर्श ग्रामों में बनेगा, डॉ0 अम्बेडकर उत्सव धाम:- मंत्री असीम अरुण

Sayeed Pathan

गैर इरादतन हत्या के मामले में अभियुक्त को 10 वर्ष के कठोर कारावास व 50 हजार रु0 के अर्थदण्ड से किया गया दण्डित

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!