Advertisement
संतकबीरनगरसराहनीय कार्य

यातायात माह” के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा, वाहन चालकों और आमजन को, मैपल एप्प ( Mappls app) के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पम्पलेट का वितरण किया गया

“यातायात माह” के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा वाहन चालकों एवं आमजन को जागरूक करते हुए जागरूकता के क्रम में मैपल एप्प ( Mappls app) के सम्बन्ध में जानकारी दी गई ।साथ ही सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, के लिए पम्पलेट का वितरण किया गया ।

संतकबीरनगर ।अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर अखिल कुमार तथा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन में दिनांक 28.11.2022 को पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर सोनम कुमार के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी यातायात अम्बरीष सिंह भदौरिया द्वारा “यातायात माह नवम्बर 2022” के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक यातायात बृजेश यादव मय टीम के साथ मेहदावल बाईपास पर वाहन चालकों एवं आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए मैपल एप (mappls app) के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी तथा पम्पलेट प्रदान किए गए ।

Advertisement

क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ लोगों से अपील किया गया की वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गयी ।

इस अवसर पर हे0का0 अजय राय, हे0का0 अजय साहन, का0 राममगन, का0  अजय पाण्डेय व यातायात के समस्त के अधिकारी / कर्मचारी सहित अन्य सम्मानित जनमानस उपस्थित रहे ।

Advertisement

Related posts

संतकबीरनगर के वार्ड क्रमांक 20 से जिला पंचायत सदस्य प्रत्यासी ने क्षेत्र में किया जनसंपर्क, मांगा समर्थन

Sayeed Pathan

बेहतर सेवा के लिए पुरष्कृत हुए जिले के ये डॉक्टर और चिकित्सा कर्मी, एसपी डॉ कौस्तुभ ने कहा इन्हीं की भूमिका से बढ़ी है सरकारी चिकित्सा संस्थान की विश्वसनीयता

Sayeed Pathan

जिलाधिकारी के निर्देशन के क्रम में, BDO मेंहदावल ने, प्राथमिक विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र,और दिव्यांगजनो के आवास का किया निरीक्षण

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!