Advertisement
संतकबीरनगरअपराध

संतकबीरनगर पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, विभिन्न ब्रांड के ढक्कन, खाली शीशी व निर्मित अवैध शराब के साथ गैंग सरगना समेत 04 गिरफ्तार

संतकबीरनगर  । संतकबीरनगर पुलिस द्वारा आबकारी विभाग एवं जनपदीय सर्विलांस टीम के संयुक्त कार्यवाही के दौरान कूटरचित तरीके से अवैध शराब बनाने व बेचने वाले गिरोह के गैंग सरगना समेत 04 अंतर्जनपदीय अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से नकली क्यूआर कोड, विभिन्न ब्रांड के ढक्कन, खाली शीशी व निर्मित अवैध शराब बरामद किया है ।

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, गोरखपुर अखिल कुमार तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज* के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार के आदेश के क्रम में जनपद संतकबीरनगर में अवैध शराब के निष्कर्षण, परिवहन व विक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद सर्वेश राय, जनपदीय सर्विलांस सेल व जनपदीय आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 07.12.2022 को बालूशासन पुल के पास से अवैध शराब बनाने व बेचने वाले गिरोह के गैंग सरगना समेत 04 अंतर्जनपदीय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया ।

Advertisement

उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 814/2022 धारा 419 / 420 / 467 / 468 / 471 भादवि एवं 60(2) आबकारी अधिनियम, 63/65 कापीराइट एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1. प्रकाश जायसवाल पुत्र विश्वनाथ जायसवाल निवासी धर्मशाला बाजार निकट भरत मिलाप चौराहा थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर (गैंग सरगना) ।
2. राकेश कुमार पुत्र ख्यालीराम निवासी मूसेपुर जयसिंह थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत ।
3. राजीव कुमार राठौर पुत्र कृपाल सिंह राठौर निवासी विलसंडा थाना विलसंडा जनपद पीलीभीत ।
4. आकाश जायसवाल पुत्र विनोद कुमार निवासी परेई थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत ।

Advertisement

बरामदगी का विवरणः-
1. अंग्रेजी शराब के ढक्कन 947 अदद (इम्पीरियल ब्लू 301, रायल स्टैग 525, मैकडावल 85, ब्लण्डर प्राइड 36) ।
2. क्यूआर कोड रैपर 1092 अदद (क्यूआर कोड पीला रंग 998, सफेद 94) ।
3. खाली बोतल अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड के 140 अदद (मैकडावल 375 ml 05 अदद, 180 ml 41, इम्पीरियल ब्लू 180 ml 68, 375 ml 04, रायल स्टैग 180 ml 18, 375 ml 04) ।
4. निर्मित शराब 15 बोतल (इम्पीरियल ब्लू 05, मैकडावल 06, रायल स्टैग 04) ।
5. स्प्रिट 12 बोतल में कुल 120 लीटर ।
6. एक अदद स्प्रे सेन्ट व इंड्रक्टियल निडिल ।
7. एक अदद स्कूटी मोटर साइकिल ।

पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया कि हम लोगो का एक संगठित गैंग है, जिसका सरगना प्रकाश जायसवाल उपरोक्त है । गैंग सरगना के द्वारा ही जनपद गोरखपुर से खाली शीशी रैपर, क्यूआर कोड़ व ढक्कन आदि उपलब्ध कराया जाता है । आकाश जायसवाल जो कस्बा बखिरा में शराब की दुकान का मुनीम है, के साथ शेष दोनो साथी एक प्राइवेट कमरा किराये पर लेकर रहते है । हम लोग उसी मकान में बोतलो में अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड की शराब बनाते है । शराब बनाने के उपरान्त हम लोग रात्रि में 10.00 बजे के बाद जब सरकारी दुकाने बंद हो जाती हैं, तब आसपास के लोगो द्वारा मांगे जाने पर तथा प्रातः काल दुकान खुलने से पूर्व उक्त शराब को लोगो को असली शराब के रुप में बेचकर मुनाफा कमाते है । हमारे साथी राजीव कुमार राठौर द्वारा ग्राम विधियानी खलीलाबाद में एक कमरा किराये पर लिया गया है, वहाँ से भी इनके द्वारा उक्त शराब की बिक्री की जाती थी । हम लोग कम लागत में शराब तैयार अच्छी कीमत पर बेचकर धन कमाते है । शराब बनाने के लिए दुकान से कुछ असली शराब खरीदकर उसमे से एक निश्चित मात्रा में शराब निकालकर पानी मिला देते है एवं निर्मित नकली शराब में कुछ मात्रा में तैयार की गयी स्प्रिट व पानी को मिलाकर शराब बनाकर उस पर ढक्कन व रैपर लगाकर असली के रुप में बेचते है । यह रैपर, ढक्कन, शीशी आदि प्रकाश जायसवाल कल दिनाँक 07.12.2022 को इन्हे उपलब्ध कराने हेतु आया था ।

Advertisement

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1. सर्वेश राय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
2.उ0नि0 हरेन्द्रनाथ राय थाना कोतवाली खलीलाबाद ।
3.उ0नि0  आशुतोष मणि त्रिपाठी थाना कोतवाली खलीलाबाद ।
4.उ0नि0  जितेन्द्र कुमार सिंह थाना बखिरा ।
5.हे0का0 राणा प्रताप, हे0का0 विजय कुमार सिंह, कां0 अमरजीत मौर्या, का0 राकेश गौड़, का0 जनार्दन, का0 प्रवीण यादव, का0 अरुण हलवाई थाना कोतवाली खलीलाबाद ।

सर्विलांस टीमः-
1- रमजान अली निरीक्षक सर्विलांस सेल संतकबीरनगर ।
2-हे0का0 अनूप राय सर्विलांस सेल संतकबीरनगर ।
3-का0 प्रदीप कुशवाहा सर्विलांस सेल संतकबीरनगर ।

Advertisement

आबकारी टीम
1.भवानी प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम खलीलाबाद
2.वकील कुमार सिंह प्रधान आरक्षी आबकारी खलीलाबाद ।
3 मुरलीधर आबकारी आरक्षी खलीलाबाद ।
नोट- पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को 10,000 रु0 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।

Advertisement

Related posts

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते चार गिरफ्तार

Sayeed Pathan

सहारनपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने, 48 घंटों में किया गया शुभम हत्याकाण्ड का खुलासा, 02 हत्या आरोपी गिरफ्तार

Sayeed Pathan

नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में अभियुक्त को मिली 20 वर्ष की सज़ा

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!