Advertisement
संतकबीरनगर

सड़क सुरक्षा माह-2023 : यातायात पुलिस संतकबीरनगर द्वारा वाहनों पर लगवाया गया रिफ्लेक्टर स्टीकर, यातायात नियमों के पालन करने की ली गयी शपथ

सईद पठान संपादक
संतकबीरनगर । अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर अखिल कुमार तथा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन में दिनांक 06.01.2023 को पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सोनम कमार के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी यातायात अम्बरीश सिंह भदौरिया के पर्यवेक्षण व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अंजनेय सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात बृजेश यादव के नेतृत्व में “सड़क सुरक्षा माह – 2023” के अन्तर्गत यातायात पुलिस द्वारा भार वाहक वाहनों / ट्रैक्टरों ट्रालियों / टैक्सियों पर निः शुल्क रिफ्लेक्टर स्टीकर लगवाया गया । यातायात पुलिस द्वारा सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ लोगों से अपील किया गया की वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गयी । सड़क सुरक्षा माह के क्रम में यातायात पुलिस और यातायात में नियुक्त होमगार्डों को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई तथा यातायात के नियम के पालन करने हेतु शपथ भी दिलाया गया।

इस अवसर पर इस दौरान प्रभारी यातायात बृजेश यादव, उ0नि0 यातायात नंदलाल, उ0नि0 यातायात श्री भोला प्रसाद, उ0नि0 यातायात जगदम्बा गुप्ता, उ0नि0 यातायात अरविंद दुबे, हे0का0 संदीप सिंह, कां0 सुजीत सहित यातायात पुलिस के समस्त के अधिकारी / कर्मचारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Advertisement

Related posts

संतकबीरनगर भूगोल का उर्दू भाषा में पुस्तक का हुआ विमोचन, जानिए क्या है इस पुस्तक का मक़सद

Sayeed Pathan

एहसास डे केयर सेंटर के निदेशक को,चैयरमैन श्यामसुंदर वर्मा ने किया सम्मानित

Sayeed Pathan

अपर जिला जज़ के निरीक्षण में मिली, वन स्टॉप सेन्टर में नहीं हो रही सफाई की शिकायत

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!