Advertisement
संतकबीरनगर

एडीएम ने प्रशिक्षणरत बालक/बालिका खिलाड़ियों को खेल किट किया वितरित

संत कबीर नगर ।अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने भारतीय खेल प्राधिकारण द्वारा खेलो इण्डिया योजनान्तर्गत भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार के संयुक्त समन्वय से संचालित खेलो इण्डिया एथलेटिक्स प्रशिक्षण कैम्प मा० श्री कांशीराम जी स्पोर्टस स्टेडियम, संत कबीर नगर में ‘एक जिला एक खेल एथलेटिक्स’ खेलो इण्डिया योजनार्न्तगत चयनित खिलाड़ियों को खेल किट वितरित किया। अपर जिलाधिकारी द्वारा प्रशिक्षणरत 20 बालक एवं 10 बालिका कुल 30 खिलाड़ियों को खेल किट वितरण किया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा बच्चो का उत्साहवर्धन एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

उप क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि खेल किट प्राप्त करने वाले बालक खिलाड़ियों में दुर्गेश कुमार, अंश, बुधिराम, ओमप्रकाश, प्रीतम, विनय कुमार, राजकुमार, राहुल यादव, विक्रम, सर्वेश कुमार, नूरे आलम, कृष्णा, राजवीर, अमित, अतुल, सत्यम चौधरी, शुभम, विजय, आदित्य, अनुराग कुमार तथा बालिका खिलाड़ियों में सुमन, पूर्णिमा, शगुन कुमारी, अंशिका, रिया गोड, निशा, उम्मेतबस्सुम, तान्या यादव, काजल, शिखा शामिल रही।
इस अवसर पर उप क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार, सचिव जिला एथलेटिक्स संघ रमेश प्रसाद, एथेटिक्स प्रशिक्षक अभिषेक कुमार, अमित कुमार, हिमांश पाल, रामलाल यादव और खिलाड़ियों के अभिभावक आदि लोग उपस्थित रहें।

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

पुलिस कर्मियों को आपात स्थिति से निपटने के लिए सीपीआर प्रशिक्षण,साथ ही पुलिसकर्मियों और वाहन चालकों का आंख कान का किया गया परीक्षण

Sayeed Pathan

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी व प्रभारी यातायात द्वारा किया गया ट्रक ऑपरेटरों के साथ गोष्ठी

Sayeed Pathan

मीडिया द्वारा “बस डिपो एवं शुगर मिल” का सवाल किया गया, तो उपमुख्यमंत्री ने घुमा फिराकर दिया जवाब

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!