संतकबीरनगर ।अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार* पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक को0 खलीलाबाद *श्री सर्वेश कुमार राय* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनॉक 28.02.2023 को मुखबिर की सूचना पर टेमा चौराहे के पास चोरी करने हेतु दुकानों की रेकी करते समय 02 अभियुक्तगण नाम पता 1- विकास उर्फ लाला पुत्र शिवकुमार उर्फ भुल्लू यादव निवासी मल्लाही टोला थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ 2- निशचन्द उर्फ ईशचन्द उर्फ शिवरतन उर्फ पण्डित पुत्र रुपदत्त मिश्रा निवासी इब्राहिमपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को चोरी की 04 अदद अंगूठी व 7500 रु0 नकद के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना को0 खलीलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 886/2022 धारा 457 /380/411 भा0द0वि0, मु0अ0सं0 84/2023 धारा 457 /380/411 भा0द0वि0, मु0अ0सं0 86/2023 धारा 457 /380/411 भा0द0वि0, मु0अ0सं0 138/2023 धारा 457 /380/411 भा0द0वि0 का सफल अनावरण हुआ है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण¬–
1- विकास उर्फ लाला पुत्र शिवकुमार उर्फ भुल्लू यादव निवासी मल्लाही टोला थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ ।
2- निशचन्द उर्फ ईशचन्द उर्फ शिवरतन उर्फ पण्डित पुत्र रुपदत्त मिश्रा निवासी इब्राहिमपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी ।
बरामदगी का विवरण–
02 अदद अंगूठी पीली धातु व 4200 रु0 नकद ( अभियुक्त विकास उर्फ लाला के पास से )।
02 अदद अंगूठी पीली धातु व 3300 रु0 नकद ( अभियुक्त निशचन्द के पास से ) ।
विवरण – पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम अपने भौतिक एवं दुनियावी लाभ के लिये आसपास के जनपदों में विभिन्न स्थानों पर स्थित सूनसान जगह वाली दुकानों व अन्य जगहों से चोरी करते हैं । अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दिनांक 26/27.12.2022 की रात्रि में बूधाखुर्द के पास अंग्रेजी शराब की दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने का प्रयास किए थे परन्तु पड़ोसी के जग जाने के बाद भाग गए थे ।
दिनांक 24/25.01.2023 की रात्रि में जनता मार्ग बजरंग नगर व गोरखल गैस गोदाम के सामने गली में स्थित मकानों मे ताला तोड़कर चोरी किए थे । दिनांक 05/06.02.2023 की रात्रि में सरौली स्थित विवेकानन्द अस्पताल वाली गली में बन्द पड़े मकान के पीछे से चढ़कर चोरी किए थे । बरामद सभी 04 अंगूठियां सरौली स्थित मकान से चोरी की है तथा बरामद पैसा अन्य स्थानों से चोरी करने के उपरान्त हिस्सेदारी मे मिले है ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण* –
उ0नि0 श्री हरेन्द्र नाथ राय, उ0नि0 सत्येन्द्र यादव, उ0नि0 राकेश कुमार, उ0नि0 रमेश यादव, हे0का0 ओमप्रकाश, हे0का0 राणा प्रताप यादव, का0 अरुण कुमार ।