Advertisement
उतर प्रदेशलखनऊ

हज के लिए 26,786 आवेदकों का हुआ चयन, हज खर्च की प्रथम क़िस्त 81,800 रुपए 7 अप्रैल तक करें जमा

लखनऊः हज सत्र-2023 हेतु 26,786 हज आवेदकों का चयन हो गया है, सभी आवेदकों को उनके चयन की सूचना कवर हेड के रजिस्टर्ड मोबाइल पर एस0एम0एस0 के माध्यम से हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई द्वारा उपलब्ध करा दी गयी है। सभी चयनित हज आवेदकों को हज खर्च हेतु प्रथम किश्त के रुप में रु0 81,800/-(रु0 इक्यासी हज़ार आठ सौ) की धनराशि 07 अप्रैल, 2023 तक हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई के स्टेट बैंक व यूनियन बैंक में संचालित खाते के माध्यम से पे-इन-स्लिप हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई की वेबसाइट से डाउनलोड किये जाने उपरान्त स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया/यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया की किसी भी शाखा पर कोर बैंकिंग के माध्यम से, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया/यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया की किसी भी शाखा के चेक द्वारा उसी बैंक में जमा की जा सकती है। हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई की वेबसाइट पर ऑनलाइन भुगतान की सुविधा 24 घण्टे उपलब्ध हैै।

आनलाइन भुगतान/उक्त माध्यमों से भुगतान करने हेतु आवश्यक होगा कि बैंक पे-इन-स्लिप पर हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई द्वारा आवंटित बैंक रिफरेंस नम्बर अवश्य डाल दें अन्यथा आवेदनकर्ता की धनराशि दूसरे के खाते में चली जायेगी, जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व आवेदनकर्ता का होगा।

Advertisement

आनलाइन आवेदन फार्म की हार्डकापी घोषणा पत्र सहित, मूल अर्न्तराष्ट्रीय पासपोर्ट जिसके पीछे पासपोर्ट साइज़ का एक फोटो चस्पा कर अपना कवर नम्बर अंकित करने उपरान्त, मेडिकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस सर्टिफिकेट के साथ सचिव, उ0प्र0 राज्य हज समिति, 10-ए, विधान सभा मार्ग, लखनऊ के कार्यालय को दस्ती/डाक द्वारा उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।

समस्त चयनित यात्रियों को ज़िला स्तर पर मेडिकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस सार्टिफिकेट उपलब्ध कराये जाने हेतु सभी जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारी/ज़िलाधिकारी को निर्देश निर्गत कर दिये गये हैं। चयनित यात्री मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा ज़िलें में निर्धारित किये गये चिकित्सा कैम्प पर उपस्थित होकर जॉंच उपरान्त मेडिकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस सर्टिफिकेट प्राप्त कर लें।

Advertisement

Related posts

बसपा सुप्रीमो मायावती ने किसी भी गठबंधन में शामिल होने से किया इनकार, कहा मीडिया भ्रांतियां न फैलाए प्लीज़

Sayeed Pathan

बिहार में पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे स्‍कूल, कॉलेज, धार्मिक स्‍थल और रेस्‍टोरेंट मॉल, यूपी के नाइट कर्फ़्यू के समय में बदलाव

Sayeed Pathan

बीडीओ बनकटी नहीं मानते मुख्य विकास अधिकारी के आदेश

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!