Advertisement
संतकबीरनगरराजनीति

भाजपा चुनावी कार्यालय का उदघाटन: सबका साथ सबका विकास के लिए श्यामसुंदर वर्मा को चाहिए सबका साथ:-राधेमोहन अग्रवाल

भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं बिना भेदभाव के सबके साथ सब के विकास और सब के विश्वास पर सबको मिल रहा है लाभ,
राधेमोहनअग्रवाल राज्यसभा सांसद पूर्व विधायक गोरखपुर,

संत कबीर नगर ।  वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच राज सभा सांसद तथा गोरखपुर के पूर्व विधायक इमानदारी व सादगी के प्रति मुर्त राधे मोहन अग्रवाल ने नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्याम सुंदर वर्मा के  उद्घाटन किया गया,

Advertisement

उदघाटन के पश्चात राज्यसभा सांसद राधे मोहन अग्रवाल ने कहा कि मुस्लिम भी हमारे भाई हैं यह हमसे दूर नहीं हैं हम लोगों को इनके बीच जाना होगा और शासन के द्वारा संचालित सभी लोग कल्याणकारी योजनाओं के बारे में इन को बताना होगा कि हमारी सरकार जात पात भेदभाव से ऊपर उठकर सबका विकास सबका विश्वास सबके साथ चलने का काम कर रही है, केवल हम लोगों को इनके दिमाग को परिवर्तित करना होगा और उन्हें एहसास दिलाना होगा कि आप हमसे सुरक्षित हैं हम लोग हमेशा आपके साथ आपके बारे में सोच रखते हैं

आगे उन्होंनेअपने संबोधन में वैश्विक महामारी कोविड-19 की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि वह समय बड़ा खतरनाक था लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती थी चौतरफा ऑक्सीजन और दवाओं के लिए लोग भटकते फिरते थे ऐसे समय में हमारी सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो साहस का कदम उठाया गया उसको सुधार करते हुए उनके कदम से कदम मिलाते हुए उस घड़ी से छुटकारा पाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया और हमें सफलता भी मिली ।

Advertisement

स्थिति यहां तक बिगड़ गई थी हमारे सांसद और विधायक और कई विभागों के अधिकारियों की तनख्वाह तक रोक दिए गए सब कुछ करोना में ही लगाकर उसको करोना रुपी राक्षस से डटकर मुकाबला किया गया वैसे ही समय में नगरपालिकाओं के चेयरमैन भाई प्रभावित हुए । ना कोई बजट आप आता था ना कोई विकास के लिए सोचा जा सकता था सबसे बड़ी समस्या करोना काल का था, स्थितियां अस्त-व्यस्त हो गई थी ऐसे समय में अगर किन्ही कारणों से आपके नगर का विकास और नहीं हुआ है तो उसके लिए हमारी डबल इंजन की सरकार इसके बारे में कई ठोस कदम उठाते हुए इनके विकास के लिए सारे दरवाजे खोले जाएंगे,

पूर्व जनप्रतिनिधि की चर्चा करते हुए अग्रवाल ने कहा कि किसी शहर में एक गधा रहता था जो अपने पीठ पर भगवान गणेश की मूर्ति को रख रखा था वह जिस तरह चलता लोग उसके सम्मान में झुककर प्रणाम करते थे गधे को घमंड हो गया कि लोग मुझे प्रणाम करते हैं और 1 दिन में अपनी पीठ को हिला कर भगवान गणेश की मूर्ति को नीचे गिरा दिया स्थिति यह हुई अगले दिन से उसे कोई प्रणाम करने वाला नहीं मिला,

Advertisement

और जब आपको एक तेजतर्रार लोगों के दिलों पर राज करने वाले युवा जनप्रतिनिधि अंकुर राज तिवारी का आगमन हुआ तब आपकी नगर पालिका खलीलाबाद की गाड़ी पटरी पर आई और विकास के कार्यों को करने के लिए मौका मिला ठीक उसी समय चुनाव की घोषणा हो गई जिसमें आज हम सभी लोग शिरकत कर रहे हैं

आप सभी जन भावनाओं का आदर करते हुए मेरा यही आप लोगों से अपील है कि पहले 159 मतों से विजई बनाने वाले श्याम सुंदर वर्मा को कम से कम 16 से 90 मतों से विजई बनाएं ताकि ट्रिपल इंजन की सरकार बने और चौमुखी विकास भाजपा के युवा चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा के नेतृत्व में हो सके,

Advertisement

अपने संबोधन में खलीलाबाद के लोकप्रिय सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि हम सभी लोगों का एक लक्ष्य है कि नगर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाते हुए श्याम सुंदर वर्मा को भारी मतों से बिजयी बनाने का लक्ष्य लेकर आगामी आने वाले 11 मई के स्थानीय निकाय चुनाव में कमल के बटन को दबाकर माननीय प्रधानमंत्री और एसएससी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सबके साथ सबके विश्वास और सब के विकास में आस्था रखते हुए उनके द्वारा चलाए जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पायदान पर बैठे हुए जाति धर्म मजहब से ऊपर उठकर सभी गरीबों को उसका लाभ दिलाया जा सके,

कार्यक्रम का संचालन दीपू सिंह द्वारा किया गया उक्त अवसर पर अपने गिले-शिकवे भुलाकर कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले भाजपा नेता विवेकानंद वर्मा,राजेश वर्मा, घनश्याम दास बिरला, हिंदू युवा वाहिनी के नेता छेदी लाल यादव, समेत सभी वक्ताओं ने श्याम सुंदर वर्मा को जिताने के लिए अपने अपने तरफ से अपील की,

Advertisement

इस अवसर पर धनघटा के विधायक गणेश चौहान,, मेहदावल के विधायक अनिल त्रिपाठी, तथा खलीलाबाद के पूर्व सांसद सादगी के मूर्ति इंद्रजीत मिश्र, देवेंद्र मिश्र डॉक्टर केसी पांडे, बनर्जी लाल अग्रहरी, महिला प्रकोष्ठ से सुनीता अग्रहरी, सुभावती देवी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे,
के के मिश्रा जर्नलिस्ट

Advertisement

Related posts

प्रभात कुमार दुबे बनाये गए *किशोर न्याय बोर्ड* के प्रधान मजिस्ट्रेट

Sayeed Pathan

कोविड संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित व असरदार – सीएमओ डॉ हरगोविंद सिंह

Sayeed Pathan

रोड शो के माध्यम से पूर्व विधायक जय चौबे ने विरोधियों को अपने जनमत का कराया एहसास

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!