संतकबीरनगर

अन्तर्राष्ट्रीय पर्वतारोही कुमारी रजनी साव को, माउण्ट एवरेस्ट की चढ़ाई हेतु जनपद के प्रतिष्ठित व्यवसायियों ने किया आर्थिक सहयोग

संत कबीर नगर । मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार व उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा की उपस्थिति में जनपद के प्रतिष्ठित व्यवसायियों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय पर्वतारोही/डिस्ट्रिक्ट आईकॉन कु0 रजनी साव को माउण्ट एवरेस्ट की चढ़ाई पर जाने हेतु आर्थिक सहयोग किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने पर्वतारोही रजनी साव के जज्बे एवं बहादुरी की प्रसंशा करते हुए जनपद की बेटियों के लिए रोल मॉडल बताते हुए सफल एवरेस्ट अभियान हेतु शुभकामनाएं दी।

पर्वतारोही रजनी साव ने बताया कि माउण्ट एवरेस्ट (ऊचाई 8848 मी0), की चढाई पर जाने हेतु आईएमएफ द्वारा उन्हें चयनित किया गया है, लेकिन इस हेतु उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से अपील के बाद उन्हें पर्याप्त आर्थिक सहयोग मिल रहा है। सहयोग की इसी कड़ी में आज उन्हें गोरखनाथ फार्मूलेशन्स प्रा0लि0 के मालिक दीनदयाल चौधरी, महाबीर विस्किट्स प्रा0लि0 के मालिक पवन अग्रवाल एवं कपिला कृषि उद्योग लि0 के सौरभ शिवहरय द्वारा आर्थिक सहयोग किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग सहित सभी आद्यौगिक व्यवसायियों में रजनी साव को सफल माउण्ट एवरेस्ट चढ़ाई अभियान की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि अन्तर्राष्ट्रीय पर्वतारोही कु0 रजनी साव ने माउण्ट शितिधार हिमान्चल प्रदेश, टेबल टॉप माउण्टेन पहलगाम जम्मू काश्मीर, माउण्ट क्लिीमंजारो दक्षिण अफ्रीका एवं माउण्ट यूनम हिमांचल प्रदेश की सफल चढाई कर चुकी है। उनके द्वारा माउण्ट यूनम शिखर पर उत्तर प्रदेश से एक मात्र पर्वतारोही के रूप में 100 मीटर का भारतीय तिरंगा झण्डा फहराया जा चुका है।

 

Advertisement

Related posts

69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत जनपद संत कबीर नगर के 128 अभ्यर्थियों का चयन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने दिया नियुक्ति पत्र

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने इन निरीक्षकों/उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव का दिया निर्देश

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर : बखिरा पुलिस ने 70 वर्षीय वृद्ध महिला की हत्या का किया पर्दाफाश, क्या है पूरा मामला, पढ़िए पुरी खबर

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!