संत कबीर नगर । मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार व उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा की उपस्थिति में जनपद के प्रतिष्ठित व्यवसायियों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय पर्वतारोही/डिस्ट्रिक्ट आईकॉन कु0 रजनी साव को माउण्ट एवरेस्ट की चढ़ाई पर जाने हेतु आर्थिक सहयोग किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने पर्वतारोही रजनी साव के जज्बे एवं बहादुरी की प्रसंशा करते हुए जनपद की बेटियों के लिए रोल मॉडल बताते हुए सफल एवरेस्ट अभियान हेतु शुभकामनाएं दी।
पर्वतारोही रजनी साव ने बताया कि माउण्ट एवरेस्ट (ऊचाई 8848 मी0), की चढाई पर जाने हेतु आईएमएफ द्वारा उन्हें चयनित किया गया है, लेकिन इस हेतु उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से अपील के बाद उन्हें पर्याप्त आर्थिक सहयोग मिल रहा है। सहयोग की इसी कड़ी में आज उन्हें गोरखनाथ फार्मूलेशन्स प्रा0लि0 के मालिक दीनदयाल चौधरी, महाबीर विस्किट्स प्रा0लि0 के मालिक पवन अग्रवाल एवं कपिला कृषि उद्योग लि0 के सौरभ शिवहरय द्वारा आर्थिक सहयोग किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग सहित सभी आद्यौगिक व्यवसायियों में रजनी साव को सफल माउण्ट एवरेस्ट चढ़ाई अभियान की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।
उल्लेखनीय है कि अन्तर्राष्ट्रीय पर्वतारोही कु0 रजनी साव ने माउण्ट शितिधार हिमान्चल प्रदेश, टेबल टॉप माउण्टेन पहलगाम जम्मू काश्मीर, माउण्ट क्लिीमंजारो दक्षिण अफ्रीका एवं माउण्ट यूनम हिमांचल प्रदेश की सफल चढाई कर चुकी है। उनके द्वारा माउण्ट यूनम शिखर पर उत्तर प्रदेश से एक मात्र पर्वतारोही के रूप में 100 मीटर का भारतीय तिरंगा झण्डा फहराया जा चुका है।