सहारनपुर। देवबंद में भीम आर्मी काफिले पर अज्ञात लोगों ने हमला किया है, जिसमे चीफ चंद्रशेखर आजाद घायल हुए हैं, खबरों के मुताबिक, उन्हें गोली मारी गई, जो उनके पेट को छूकर निकल गई. चंद्रशेखर उस वक्त कार में सवार थे. हमलावर हरियाणा के नंबर प्लेट वाली कार से आए थे और वो वहां से मौका पाकर भागने में कामयाब रहे. देवबंद में उनके काफिले पर ये हमला हुआ।
खबरों के मुताबिक, शरीर को छूकर गोली निकली है और उनके पेट पर गहरा घाव तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है. फायरिंग होते ही वहां हड़कंप मच गया. समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और बचाव में जुट गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. संवेदनशील इलाके देवबंद में ये हमला हुआ है. सहारनपुर संवाददाता ने कहा कि कार सवार कुछ लोगों ने उन पर हमला किया. वो एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. उन्हें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती करायागया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.