Mission Sandesh: खलीलाबाद संतकबीरनगर । मेहदावल बाइपास के निकट रविवार को एक कुरियर कॉर्गो पिकअप नीम के पेड़ के टक्कर से पिकप की बॉडी चेचिस से अलग होकर सड़क पर गिर गई,और ड्राइवर इस घटना से अनजान रहा, गाड़ी चलाने में मस्त था उसे बॉडी टूटकर गिरने का पता तब चला जब उसे कंपनी के मैनेजर ने उसके मोबाइल पर बॉडी टूटकर सड़क पर गिरने की सूचना दी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को रात लगभग 10 बजे एक कुरियर कॉर्गो पिकअप वाहन UP32NN6783 खलीलाबाद बाईपास के निकट एक नीम के पेड़ से टकरा गई जिससे कॉर्गो कि पूरी बॉडी चेचिस से निकल कर सड़क पर गिर गई,और ड्राइवर को इसका पता तक नही चल पाया, गनिपत रही कि बॉडी जब सड़क पर गिरी तो वहां सड़क खाली थी, और बड़ी दुर्घटना होने से बच गई ।
घटना स्थल पर मौजूद किसी से कॉर्गो की बॉडी पर लिखा हुआ नम्बर डायल करके जब कंपनी मैनेजर को फोन पर संपर्क किया और घटना की जानकारी दी गई तब मैनेजर संजय ने ड्राइवर को बताया कि पिकप की बॉडी टूट कर खलीलाबाद की सड़क पर गिर गई ,सूचना मिलने पर ड्राइवर पिकप की चेचिस लेकर खलीलाबाद पुनः पहुँचा,।
ड्राइवर राकेश ने बताया कि केबिन बन्द होने के कारण हमें बॉडी टूट कर गिरने का पता ही नही चल पाया था और में गाड़ी चलाता ही रहा और मैंनजर संजय जी का फोन आया तब हमें पता चला कि पिकप की बॉडी टूटकर खलीलाबाद की सड़क पर गिर गई है, उक्त घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है,