- संतकबीरनगर पुलिस द्वारा लूट के 36500 रुपये नकद के साथ 04 शातिर लूटेरे गिरफ्तार
- अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटरसाइकिल बरामद, थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत लूट के अभियोग का सफल अनावरण
संतकबीर नगर । दिनांक 07.11.2023 को वादी मुन्नालाल गुप्ता निवासी जनपद कानपुर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर सूचना दी गयी कि वह रेलवे स्टेशन खलीलाबाद के बाहर खाना खाने गए थे कि उसी समय मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनका बैग झपट्टा मारकर छीन कर भाग गए जिसमें 40 हजार रुपया रखा था । प्रकरण के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के त्वरित अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एसओजी/स्वाट/सर्विलांस व थाना कोतवाली खलीलाबाद की टीम को निर्देशित किया गया था ।
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार, पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद दीपांशी राठौर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद बृजेन्द्र प्रसाद पटेल व प्रभारी एसओजी श्रीप्रकाश यादव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 11.11.2023 को मु0अ0सं0 1091 / 2023 धारा 392 / 411 भादवि से संबंधित 04 अभियुक्तगण 1- गिरजेश चौहान उर्फ मक्कू पुत्र रामचन्दर चौहान निवासी चपरा पूर्वी थाना धनघटा 2- सुरेन्द्र यादव पुत्र रामफेर यादव निवासी चपरा पूर्वी थाना धनघटा 3- इन्द्रेश पुत्र सीताराम निवासी तुर्कवलिया नायक थाना धनघटा 4- सचिन पुत्र मदन निवासी चपरा थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को पायलपार चौराहे के पास से घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटरसाइकिल 1-बजाज पल्सर रजि0 नं0 UP58AA9023 2- बजाज डिस्कवर नं0 UP58Q1254 व लूट के 36500 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1091/2023 धारा 392 /411 भा0द0वि0 का सफल अनावरण हुआ है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण¬-
1-गिरजेश चौहान उर्फ मक्कू पुत्र रामचन्दर चौहान निवासी चपरा पूर्वी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर।
2-सुरेन्द्र यादव पुत्र रामफेर यादव निवासी चपरा पूर्वी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर।
3-इन्द्रेश पुत्र सीताराम निवासी तुर्कवलिया नायक थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर।
4-सचिन पुत्र मदन निवासी चपरा थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
बरामदगी का विवरण –
लूट में प्रयुक्त 01 अदद बजाज पल्सर रजि0 नं0 UP58AA9023 व 01 अदद बजाज डिस्कवर नं0 UP58Q1254 व लूट के 36500 रुपये नकद ।
*अभियुक्त इन्द्रेश पुत्र सीताराम का आपराधिक
इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 390 / 2023 धारा 323 / 504 / 506 भादवि थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
2-मु0अ0सं0 787 / 2015 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
3-मु0अ0सं0 1002 / 2016 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
संक्षिप्त विवरण – पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा दिनांक 07.11.2023 की रात रेलवे स्टेशन के बाहर 40000 रुपये लूट की घटना कारित की गयी थी । जामातलाशी में गिरजेश चौहान के पास से 14500 रुपये, सुरेन्द्र यादव के पास से 9200 रुपये, इन्द्रेश के पास से 6500 रुपये व सचिन के पास से 6300 रुपये बरामद हुए हैं । गिरजेश चौहान उर्फ मक्कू तथा सुरेन्द्र यादव द्वारा बताया गया कि सैल्समैन का पीछा बस्ती से करते हुए खलीलाबाद तक आये थे, उसके बाद रेलवे स्टेशन के बाहर मौका पाने पर इन्द्रेश व सचिन के साथ उसको लूट लिए । जो धन मिला था आपस मे बाँट लिए, बैग में से पैसा निकालने के बाद भागते समय रास्ते मे मुखलिसपुर के पास कटरा पुल के नीचे उसें फेंक दिया था। बरामद रुपयों के अतिरिक्त कुछ रुपये हमलोंगों द्वारा खाने पीने तथा पेट्रोल आदि में खर्च कर दिया गया है ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण
थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद ब्रजेन्द्र प्रसाद पटेल, विवेचक/उ0नि0 रामअवध यादव, हे0का0 ओमप्रकाश यादव, का0 राकेश गौड़, का0 विनय यादव ।
एसओजी/सर्विलांस सेल प्रभारी निरीक्षक एसओजी श्रीप्रकाश यादव, उ0नि0 रमेश यादव, हे0का0 बृजकिशोर गुप्ता, का0 सर्वेश मिश्रा, का0 दीपक सिंह, का0 अनिल साहनी, हे0का0 प्रदीप कुशवाहा, हे0का0 मनीष गुप्ता ।