Advertisement
टॉप न्यूज़दिल्ली एन सी आर

लोकसभा चुनाव की तारीख को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए कितने चरणों में होगी वोटिंग?

दिल्ली । लोकसभा चुनाव की तारीख अब किसी भी वक्त सामने आ सकती है. मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग 13 मार्च के बाद किसी भी दिन चुनाव की तारीख का ऐलान कर सकता है. वहीं यह भी जानकारी सामने आई है कि लोकसभा चुनाव 7-8 चरणों में हो सकते हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, आम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. चुनाव आयोग कई टीमें राज्यों का दौरा कर रही हैं. इस दौरे के दौरान चुनाव की तैयारियों का आकलन किया जा रहा है. दौरे के खत्म होते ही तारीख की घोषणा कर दी जाएगी.

13 मार्च से पहले पूरी कर ली जायेगी समीक्षा

Advertisement

आपको बता दें कि केंद्रीय चुनाव निकाय के अधिकारी इस समय तमिलनाडु के दौरे पर हैं. जिसके बाद उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर का दौरे पर रहेंगे. 13 मार्च से पहले राज्य का दौरा पूरा होना तया है. आयोग कई महीनों से तैयारियों का समीक्षा कर रहा है. इसके अलावा राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ भी रेगुलर बैठकें चल रही हैं. इस संबंध में अधिकारियों ने कहा कि समस्या वाले क्षेत्रों, ईवीएम की आवाजाही, सुरक्षा बलों की आवश्यकता, सीमाओं पर कड़ी निगरानी को लिस्टेड किया गया है.

सोशल मीडिया पर होगी कड़ी नजर

Advertisement

इस बार चुनाव आयोग सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखेगा. सोशल मीडिया पर झूठे और भड़काऊ कंटेंट को हटाने का काम किया जाएगा. साथ ही अगर कोई पार्टी या उम्मीदवार नियमों का उल्लंघन करेगा तो आयोग सख्त कार्रवाई करेगा. जैसे वह सोशल मीडिया पर अकाउंट्स को ब्लॉक या सस्पेंड कर सकता है. अगर ये ज्यादा भड़का तो कानूनी कार्रवाई हो सकती है

Advertisement

Related posts

बड़े काम की चीज है “पीएम किसान ऐप” रजिस्ट्रेशन से लेकर किसान संबंधित तमाम जानकारी के लिए करें डाउनलोड

Sayeed Pathan

चीन-भारत के विदेश मंत्रालय के बीच बैठक,,तनाव कम करने पर राजी हुए दोनों देश

Sayeed Pathan

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों के 25 दिन में होंगे चुनाव, यूपी में 10 फरवरी को पहले फेज में होगा मतदान, 10 मार्च को आएगा रिजल्ट; रैली, रोड शो पर 15 जनवरी तक रोक 

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!