Advertisement
अन्य

पुलिस द्वारा किसानों पर दर्ज फ़र्ज़ी मुकदमों को वापस लेने के लिए, संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भा.कि.यू ने किया धरना-प्रदर्शन

संतकबीरनगर ।  किसानों पर थोपे गये फ़र्जी मुकदमें वापस लेने आदि प्रमुख मांगो को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर देश व्यापी चक्का जाम आन्दोलन में भारतीय किसान यूनियन के लगभग दर्जनों किसानों ने ख़लीलाबाद के सरौली चौराहा कालीमंदिर के निकट पूर्वान्ह 11 बजे से सायं 03 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जिसमें महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता सौकत अली, ने किया ।

धरने में मुख्य अतिथि-अनुपचोधरी,प्रदेश सचिव
रामसिंह चौधरी,भाकियू -जिला अध्यक्ष-पण्डित जनार्दन मिश्र सहित आदि बक्ताओ ने संबोधन में कहा कि निरस्त हो चुके तीन कृषि कानूनों से सम्बन्धित गत वर्ष 09 दिसम्बर को किसानों से लिखित वादों से केन्द्र सरकार मुकर रही हैं

Advertisement

स्थानीय मुद्दों पर चर्चा कर भाकियू जिलाध्यक्ष-पण्डित जनार्दन मिश्र ने जनपद में बढ़ रही पुलिस ज़ुल्म के बिरुद्ध संघर्ष करने के क्रम में बेलहर थाना औऱ बखिरा थाने का जल्द ही घेराव व प्रदर्शन होगा । उन्होंने जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने तथा जिले में किसानों की फसलों को नील गाय, बन सुवरा एवं आवारा पशुओं से चर कर बर्बाद करने से बचाने की ज़ोरदार मांग की।

Advertisement

Related posts

UPSRTC की ए.सी बसों से अपने घर जाएंगे प्रवासी मज़दूर,,योगी सरकार ने चलाई 200 बसें

Sayeed Pathan

पुडुचेरी में सियासी संकट के बीच दौरे पर राहुल, एलजी पद से हटाई गईं किरण बेदी ने किया ये ट्वीट

Sayeed Pathan

मोटर दुर्घटना के वादों का लोक अदालत में कराएं निस्तारण:-पीठासीन अधिकारी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!