Advertisement
अन्यटॉप न्यूज़राष्ट्रीय

दूध के जले को छाछ फूंक-फूंक कर पीना चाहिए !

स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा था, “लगातार बढ़ती जनसंख्या हमारे और हमारी अगली पीढ़ी के लिए कई समस्याएं और चुनौतियां लाने वाली हैं।”
जनसंख्या को लेकर अक्सर ये कहा जाता है कि ये एक दोधारी तलवार है और बढ़ती हुई जनसंख्या दुनिया का सबसे बड़ा विरोधाभास है। जनसंख्या बढ़ने का एक अर्थ ये लगाया जाता है कि इंसान ने मृत्यु को हराने की कोशिश की है और उसे पीछे धकेल दिया है। लेकिन इसका दूसरा पहलू ये भी है कि दुनिया के 200 करोड़ लोगों के पास पर्याप्त भोजन नहीं है खाने के लिए और पानी नहीं है पीने को । एन सी आर का प्रचार बराबर न होने से सरकार को उसका खामियाना देश में फैली हिंसा के रूप में करना पड़ा सो अब एनपीआर तैयार करने के काम शुरू करने के पहले जागरूकता फैलाना जरुरी है | दूध के जले को छाछ फूंक – फूंक कर पीना चाहिए |दरअसल केंद्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर यानी एनपीआर तैयार करने के काम को हरी झंडी देकर वही किया जिसे मनमोहन सरकार ने करने का बीड़ा 2010 में उठाया था। इतना ही नहीं, नागरिकता कानून में संशोधन कर एनपीआर तैयार करने संबंधी प्रावधान भी 2004 में मनमोहन सरकार के समय जोड़ा गया था। इन तथ्यों के बाद राजनीतिक रोटियां सेंकते विपक्षी दल न सही, आम जनता के समक्ष यह स्पष्ट हो जाना चाहिए कि मोदी सरकार कोई नया काम करने नहीं जा रही है। यह समझा जाना इसलिए जरूरी है, क्योंकि एनपीआर तैयार करने की घोषणा होते ही यह दुष्प्रचार शुरू हो गया है कि यह तो पिछले दरवाजे से एनआरसी यानी नागरिकता रजिस्टर तैयार करने की कोशिश हो रही है।दुष्प्रचार के इस दौर में यह भी समझने की जरूरत है कि एनआरसी तैयार करना भी कोई गैर-जरूरी काम नहीं। दुनिया के हर जिम्मेदार देश ने यह काम किया है। चूंकि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर लोगों को गुमराह करने का काम अभी भी चालू है इसलिए इसकी प्रबल आशंका है कि एनपीआर को लेकर भी ऐसा ही किया जाएगा। सरकार को इसकी काट करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
नि:संदेह ऐसे सवाल उठना स्वाभाविक हैं कि आखिर जनगणना के अतिरिक्त एनपीआर तैयार करने की क्या जरूरत है? यह एक सही सवाल है, लेकिन इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि जनगणना के जरिये एकत्रित किया जाना वाला विवरण सरकारी योजनाओं को लागू करने के लिए पर्याप्त नहीं। एनपीआर से मिली जानकारी से जन कल्याणकारी योजनाओं को कहीं अधिक प्रभावी तरीके से लागू करने में मदद मिलेगी। वैसे भी जनगणना की प्रक्रिया एनपीआर से इतर है। जनगणना एक अलग कानून के तहत होती है।हालांकि एनपीआर तैयार करने का कैबिनेट का फैसला आते ही गृहमंत्री अमित शाह ने उन कई सवालों का जवाब दिया जो उठने शुरू हो गए थे, लेकिन बेहतर होगा कि सरकार आगे भी यह सिलसिला कायम रखे ताकि विपक्षी दल अपने दुष्प्रचार से लोगों को भ्रमित न करने पाएं। यह सतर्कता बरतनी इसलिए और आवश्यक है, क्योंकि कई राज्य सरकारें एनपीआर से पीछे हटने का दिखावा कर सकती हैं।यह संकीर्ण राजनीतिक हितों के लिए जनता के हितों से खिलवाड़ करने वाली राजनीति के अलावा और कुछ नहीं होगा। सच तो यह है कि यह गरीब विरोधी राजनीति होगी, क्योंकि यदि एनपीआर सही तरह तैयार नहीं होता तो इससे सबसे अधिक नुकसान निर्धन तबके का ही होगा। जो राजनीतिक दल पहले से ही नागरिकता कानून, एनआरसी और अब एनपीआर पर लोगों को भड़का रहे हैं वे यह समझें तो बेहतर कि राजनीतिक क्षुद्रता की भी एक सीमा होती है।

अशोक भाटिया, अ/००१ वेंचर अपार्टमेंट ,वसंत नगरी,वसई पूर्व ( जिला पालघर-401208)

Advertisement

Related posts

हाथरस मामले में किसी भी राजनैतिक लोगों को गाँव में प्रवेश की इजाज़त नहीं

Sayeed Pathan

नकली मसाला बनाने की फैक्ट्री का पर्दा फाश, मिला रहे थे गधे की लीद और एसिड

Sayeed Pathan

राष्ट्रीय गंगा परिषद में हिस्सा लेने कानपुर पहुँचे पीएम मोदी,जानिए इनका पूरा कार्यक्रम

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!