Advertisement
अन्य

रंग लाया वैभव चतुर्वेदी के नेतृव में होजरी लघु उद्यमियों का धरना प्रदर्शन, अब टेंडर पाए ठेकेदार, लघु उद्यमियों से खरीदेंगे स्कूलों में वितरित होंने वाले स्वेटर

संत कबीर नगर। युवा समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी के नेतृत्व में सैकड़ों होजरी के साथ व्यवसायियों साथ कलेक्ट्रेट पर धर धरना दिया गया था, प्रयास सफल हुआ जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानी होजरी व्यापारियों से प्राथमिक स्तर पर स्कूली बच्चों को बांटने वाले स्वेटर खरीदने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश ,टेंडर पाए ठेकेदार अब लघु उद्यमियों से स्वेटर की खरीदारी करेंगे,जिससे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 01 लाख 40 हजार बच्चों में होगी स्वेटर की खपत होगी । इसकी जानकारी होते ही होजरी कारोबारियों में खुशी की लहर है और समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी की जमकर तारीफ कर रहे हैं ।
मालूम हो कि कोरोना काल में बेपटरी हुए होजरी उद्योग जब पटरी पर आने को तैयार हुई तब उसके राह में अड़ंगे पड़ने शुरू हो गए थे। इन अडंगो और तमाम दुश्वारियों को लेकर होजरी कारोबारी बीते कई दिनों से अफ़सरो के चौखट पर माथा पटक रहे थे, लेकिन उन्हें कोई राहत नही मिल रही थी।

होजरी कारोबारियों के द्वारा तैयार उत्पादों की बिक्री पर जैसे सरकारी सिस्टम ने ग्रहण लगा दिया था। संकट की ऐसी घड़ी में होजरी कारोबारियों के लिए संकटमोचन बने जिले के युवा समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी ने होजरी कारोबारियों के साथ शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर डीएम दिव्या मित्तल के समक्ष लघु उद्यमियों (होजरी कारोबारियों) की समस्या और पीएम द्वारा मोदी और सीएम योगी की मंशा को रखा जिस पर गम्भीर रुख अख्तियार करते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा दिया गया आवश्यक निर्देश निर्देश के क्रम में प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापक स्थानीय होजरी व्यवसायियों से स्वेटर की खरीदारी करेंगे

Advertisement

Related posts

इस SBI शाखा प्रबंधक के अड़ियल रवैये से परेशान हैं खाताधारक

Sayeed Pathan

बिहार विधानसभा चुनाव: एनडीए में सीटों का बंटवारा, BJP ने LJP को दिया इन 27 सीटों का ऑफर

Sayeed Pathan

देश में चल रहे हैं ये 24 फर्जी विश्वविद्यालय, यूजीसी ने जारी की लिस्ट

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!