Advertisement
संतकबीरनगर

पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी सर्किल धनघटा के विवेचकों का किया अर्दली रुम, भविष्य में विवेचनाओं के प्रति लापरवाही एवं शिथिलता न बरतने हेतु विवेचकों को दी चेतावनी

संतकबीरनगर ।  दिनांक 11.02.2023 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में क्षेत्राधिकारी सर्किल धनघटा  दीपांशी राठौरकी उपस्थिति में थाना धनघटा व महुली के विवेचकगणों का अर्दली रुम किया गया, भविष्य में विवेचनाओं के प्रति लापरवाही एवं शिथिलता न बरतने हेतु विवेचकों को चेतावनी दी गई ।

अर्दली रुम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर 06 माह से अधिक समय से लम्बित विवेचनाओं के संबंध में विस्तृत रुप से वार्ता करते हुये लम्बित होने के कारणों की समीक्षा की गई एवं अकारण विवेचनाओं को लम्बित रखने को लेकर सख्त हिदायत देते हुए विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने तथा क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । विवेचकों को भविष्य में विवेचनाओं के प्रति लापरवाही एवं शिथिलता न बरतने हेतु चेतावनी दी गई ।

Advertisement

प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा व प्रभारी निरीक्षक थाना महुली को अपने अधीनस्थ नियुक्त समस्त विवेचकों के विवेचनाओं की निरंतर समीक्षा कर विवेचनाओं का समयवद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।

Advertisement

Related posts

डी.एम. व एस.पी. द्वारा 20 प्रशिक्षणार्थियों को ऑफर लेटर वितरित कर दी गयी शुभकामनाएं

Sayeed Pathan

साथ-साथ कार्यक्रम:: रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में डॉ शालिनी सिंह के द्वारा, 04 परिवारों में कराया गया सुलह समझौता

Sayeed Pathan

पुलिस पर फायरिंग करने वाले शहजादे गैंग के लीडर समेत 06 अंतर्जनपदीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी किये गए सोने चांदी के जेवरात समेत अवैध पिस्टल बरामद

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!