Advertisement
स्वास्थ्यसंतकबीरनगर

1101 कर्मियों को मिली कोरोना वैक्‍सीन की सुरक्षा, 99 प्रतिशत टीकाकरण

  • 6 स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों पर कुल 10 सत्रों में किया गया टीकाकरण
  • बघौली प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र पर सबसे अधिक 254 का हुआ टीकाकरण

संतकबीरनगर । जनपद में सभी ब्‍लाक स्‍तरीय स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों पर गुरुवार को हुए टीकाकरण के दौरान जनपद के 1112 स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के सापेक्ष 1101 स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों ने टीका लगवाया। जनपद की 6 ब्‍लाकस्‍तरीय स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों पर कुल 10 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया। जनपद में टीकाकरण का कुल प्रतिशत 99.01 प्रतिशत रहा। वहीं पीएचसी बघौली में सबसे अधिक 254 स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं का टीकाकरण दो टीमों के द्वारा किया गया।

सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह ने बताया कि कोविड -19 टीकाकरण के तहत गुरुवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण किया गया। इस दौरान कुल 1101स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों के साथ ही फ्रण्‍ट लाइन वर्कर्स ने टीका लगवाया। जिला अस्‍पताल की एमसीएच विंग में 125 के सापेक्ष 144 , सीएचसी नाथनगर में 250 के सापेक्ष 234, सीएचसी सांथा में 217 के सापेक्ष 190, पीएचसी बघौली में 250 के सापेक्ष 254, पीएचसी पौली में 20 के सापेक्ष 36 तथा पीएचसी बेलहर बला में 250 के सापेक्ष 243 स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया गया। इस प्रकार कुल 10 सत्रों में 1112 के सापेक्ष 1101 स्‍वास्थ्‍य कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण की कुल प्रतिशतता 99.01 प्रतिशत रही।

Advertisement

आज केवल 4 स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों पर टीकाकरण

जनपद में शुक्रवार को कोरोना का टीकाकरण केवल 4 स्वास्‍थ्‍य इकाइयों पर आयोजित होगा। इसमें बघौली में 2 सत्र में 179, नाथनगर में 2 सत्र में 162, जिला अस्‍पताल में 1 सत्र में 125 तथा साथा में 1 सत्र में 36 लोगों को टीका लगवाया जाना है।

Advertisement

टीका लगवाने से पहले दें पूरी जानकारी
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस रहमान ने बताया कि टीकाकरण से पूर्व कोई व्यक्ति यदि एलर्जी, बुखार, रक्त बहने या रक्त पतला करने की कोई दवा ले रहे हैं, या प्रतिरक्षा क्षमता कम है तो संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी को जानकारी दें। गर्भवती या स्तनपान करा रही महिलाओं को भी टीका लेने से पहले स्वास्थ्य अधिकारी पूरी जानकार देनी चाहिए। सीरम इंस्टीट्यूट की फैक्टशीट के अनुसार कोविशील्ड टीका 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए है। यह टीका उन लोगों को नहीं लगना है जिन्हें पहली खुराक के बाद गंभीर रूप से एलर्जी हुई हो। इसके लिए चिकित्सक से परामर्श लें। कोविशील्ड से जुड़े प्रतिकूल प्रभाओं को लेकर सामान्य तौर पर तबीयत न लगना, थकान महसूस होना, कंपकंपी या बुखार सा महसूस होना, सिर दर्द, मतली, जोड़ो या मांसपेशियों में दर्द की शिकायत आम हो सकती है।

अभी तक 5021 स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं को लगे टीके
एसीएमओ डॉ मोहन झा ने बताया कि जनपद में अभी तक कुल 5021 स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं। इसमें पहले दिन 16 जनवरी को 3 सत्रों के दौरान 198 का टीकाकरण हुआ था। जबकि 22 जनवरी को 11 सत्रों में कुल 782 लोगों का टीकाकरण हुआ था। वहीं 28 जनवरी को 1614 तथा 29 जनवरी को 1326 स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं को टीके लगाए गए। वहीं 4 फरवरी को 1101 स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं को यह टीके लगे ।

Advertisement

कोई परेशानी हो तो दें जानकारी

वैक्सीन लगने के बाद कुछ घंटों में यदि कोई साइड इफेक्ट दिखता है तो इस बारे में वैक्सीन लगाने वाले को या टोल फ्री नंबर 1075 पर तत्काल जानकारी दें।

Advertisement

Related posts

एडीएम की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 एवं कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक हुयी सम्पन्न, लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत राजस्व संग्रह सुनिश्चित किया जाय-: एडीएम

Sayeed Pathan

कोरोना वायरस और सर्दी-जुकाम में कितना है अंतर, जानिए लक्षण और रहिये एलर्ट- :WHO

Sayeed Pathan

अब सभी स्वास्थ्य इकाईयों पर प्रत्येक गुरुवार को मनाया जाएगा अंतराल दिवस-: डॉ मोहन झा

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!