Advertisement
अपराध

अवैध मिलावटी शराब के मामलों में वांछित मुख्य अभियुक्त गुड्डू सिंह उर्फ संजय प्रताप सिंह के घर पर पुलिस की दबिश, 96 शीशी अंग्रेजी/देसी शराब के साथ 03 अदद एयर गन, भारी मात्रा में कारतूस व अन्य सामान बरामद

प्रतापगढ़ । अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रयागराज  प्रेम प्रकाश व पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ आकाश तोमर के द्वारा जनपद प्रतापगढ़ में निरन्तर अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, इसके अंतर्गत थानाक्षेत्र हथिगवां व कुण्डा से पिछले 04 दिनों में भारी मात्रा में करोड़ो रू0 कीमत की अंगेजी/देशी अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया है।

अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा 50 से अधिक अभियुक्तों को चिन्हित कर उनकी खोजबीन/नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Advertisement

इसी क्रम में उपजिलाधिकारी कुण्डा व क्षेत्राधिकारी कुण्डा के नेतृत्व में कुण्डा सर्किल के थानों के पुलिस बल के साथ अवैध मिलावटी शराब के मामलों में वांछित मुख्य अभियुक्त गुड्डू सिंह उर्फ संजय प्रताप सिंह पुत्र हरी सिंह नि0 बलीपुर थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ के घर पर दबिश दी गई तो घर पर कोई मौजूद नही मिला। तलाशी के दौरान घर से 96 शीशी अवैध अंग्रेजी व देसी शराब, 03 अदद एयर गन, 01 अदद वाकी टाकी, 03 अदद कैशबुक व भारी मात्रा में खोखा/जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अवैध मिलावटी शराब के मामलों में वांछित मुख्य अभियुक्त गुड्डू सिंह उर्फ संजय प्रताप सिंह के साथ अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

पंजीकृत अभियोग-

Advertisement

01- मु0अ0सं0 51/21 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 3/25 आम्र्स एक्ट।

बरामदगी-

Advertisement

01. 36 बोतल अंग्रेजी शराब।
02. 60 शीशी देसी अवैध शराब।
03. 02 अदद एयर गन।
04. 01 अदद पिस्टल एयर गन।
05. 26 अदद खोखा कारतूस 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर।
06. 07 अदद खोखा कारतूस व 12 अदद जिन्दा कारतूस 7.62 बोर।
07. 03 अदद कैशबुक।
08. 01 अदद वाकी टाॅकी सेट।

पुलिस टीम-

Advertisement

उपजिलाधिकारी कुण्डा, क्षेत्राधिकारी कुण्डा, जिला आबकारी अधिकारी प्रतापगढ़, थाना प्रभारी मानिकपुर व थाना प्रभारी नवाबगंज मय हमराह जनपद प्रतापगढ़।

थानाध्यक्ष दूधनाथ सिंह यादव, उ0नि0 शेष नाथ सिंह यादव, उ0नि0 सुनील कुमार मिश्रा, उ0नि0 रामाधार सिंह, मु0आरक्षी दुर्गा प्रसाद पाण्डेय, आरक्षी राजू, आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार, आरक्षी विपिन कुमार, आरक्षी मनोज यादव, आरक्षी अनिल कुमार, आरक्षी जावेद अहमद, म0आरक्षी प्रीति, म0आरक्षी प्रतीक्षा कुमारी, आरक्षी चालक संतोष यादव थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।

Advertisement

Related posts

इटावा पुलिस ने LPG पम्प पर हुई लूट की घटना का 48 घण्टे में किया पर्दाफाश, लूट को अंजाम देने वाले 03 शातिर बदमाश, पुलिस मुठभेड़ में अवैध असलहा सहित गिरफ्तार

Sayeed Pathan

बड़ी खबर-हर्रैया नगर पंचायत में 5 लाख तिरसठ हज़ार ₹ के भ्रष्टाचार हुआ उजागर

Sayeed Pathan

फतेहपुर में सड़क हादसा: दूध के टैंकर ने टैम्पो को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 6 सदस्यों समेत 9 लोगों की दर्दनाक मौत

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!