Advertisement
संतकबीरनगर

यातायात एवं परिवहन विभाग संतकबीरनगर ने, वाहनों के द्वारा प्रेशर हॉर्न व साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण करने वाले लोगों के काटे चालान, और दी ये सख्त हिदायत

संतकबीर नगर । 24 सितम्बर से 30 तक चलने वाले द्वितीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत शनिवार को प्रभारी ARTO और यातायात पुलिस के संयुक्त अभियान में वाहनों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लोगों के चालान काटे गए ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को मेहदावल बाईपास और अन्य कई स्थानों पर वाहनों में प्रेशर हॉर्न बजाने वालो के चालान काटे गए इस दौरान मोटरसाइकिल में साइलेंसर की तेज आवाज के साथ वाहन चलाने वालों पर भी सख्त कार्यवाही करते हुए चालान काटा गया ।
प्रभारी ARTO ने बताया कि सर्वाजनिक जगहों पर प्रेशर हॉर्न का प्रयोग किये जाने पर पुरी तरह से प्रतिबंध है फिर भी बस , ट्रक इत्यदि वाहन प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करते नजर आते है जो मनुष्यों के कान हार्ट के लिए अत्यंत नुकशान दायक है इसी लिए सार्वजनिक स्थानों पर इसके प्रयोग पर प्रतिबंध है फिर भी वाहन चालक इसका उल्लंघन करते नज़र आ रहे है,इसी के मद्देनजर यातायात पुलिस के सहयोग से द्वारा अभियान चलाकर अंकुश लगाने का कार्य किया जा रहा है
बतादें की मोटरसाइकिल में बहुत सारे लोग साइलेंसर से तेज आवाज निकालने के लिए कई जुगाड़ अपनाते हैं यहाँ तक कि तेज फायरिंग जैसी आवाज निकालते हैं जिससे राहगीरों को बहुत ज्यादा डिस्टरवेन्स होता है , कई बार तो राहगीर इसकी तेज आवाज से डर भी जाते है,ऐसे लोगों पर भी कार्यवाही करके दंडित किया गया ।और भविष्य में फिर इस का उल्लंघन करने वालो के साथ सख्त कानूनी कार्यवाही किये जाने का पूरा प्रावधान रखा गया है अब उल्लंघन करने वाले बक्शे नहीं जाएंगे ।

Advertisement

इस अवसर पर प्रभारी ARTO डॉ आंजनेय सिंह,और यातायात प्रभारी बृजेश यादव सहित कई विभागीय सहयोगी मौजूद रहे ।

Advertisement

Related posts

कोविड-19 के दौर में तिरस्कार व भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने वाले युवा बनेंगे चैम्पियन

Sayeed Pathan

उपजिलाधिकारी की जाँच में मेंहदावल की दो बीज की दुकानों को किया गया सील

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर 62 लोकसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार, लक्ष्मीकांन्त उर्फ पप्पू निषाद का जोरदार स्वागत

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!