Advertisement
अपराधउतर प्रदेश

सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी क़ामयाबी, अवैध असलहा फैक्ट्री चलाने वाले टॉप 10 अपराधी, अवैध निर्मित और अर्धनिर्मित असलहा सहित गिरफ्तार

सहारनपुर । थाना कुतुबशेर, सहारनपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली  है , 02 शातिर टाप – 10 अभियुक्तो को गिरफ्तार, करने सहित अवैध अस्लाह फैक्ट्री जब्त, कब्जे से 11 बने अवैध शस्त्र, 15 अधबने शस्त्र मय कारतूस एंव अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गए है ।

अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर आकाश तोमर के आदेश के अनक्रुम मे पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एव सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण मे अपराधियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना कुतबुशेर जनपद सहारनपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 19.01.2022 को थाना कुतुबशेर के हिस्ट्रीशीटर, टॉप 10 अपराधी 1. मोहम्मद साजिद पुत्र मो0 इकराम निवासी मोचियो वाला मौहल्ला ढोलीखाल थाना कुतुबशेर, सहारनपुर 2.आसिफ पुत्र हनीफ चीका निवासी ढोलीखाल थाना कुतुबशेर, सहारनपुर को एकता कालोनी स्थित खाली मकान से करीब 04.00 बजे अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते हुए गिरफ्तार किया तथा 01 अभियुक्त टीपू पुत्र शमीम निवासी मोहल्ला ढोलीखाल थाना कुतुबशेर, सहारनपुर मौके से फरार हो गया है । अभियुक्तगण के कब्जे से 11 बने अवैध शस्त्र, 15 अधबने शस्त्र मय कारतूस एव अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया गये है। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कुतुबशेर पर मु0अ0स0 27/22 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।

Advertisement

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पताः
1-मोहम्मद साजिद पुत्र मो0 इकराम निवासी मोचियो वाला मौहल्ला ढोलीखाल थाना कुतुबशेर, सहारनपुर।
2-आसिफ पुत्र हनीफ चीका निवासी ढोलीखाल थाना कुतुबशेर, सहारनपुर।

फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-टीपू पुत्र शमीम निवासी मोहल्ला ढोलीखाल थाना कुतुबशेर, सहारनपुर।

Advertisement

बरामदगी का विवरणः
अवैध अस्लाह……. 04 अदद मस्कट 12 बोर , 02 अदद तमन्चे 12 बोर , 05 अदद तमन्चे 315 बोर , 15 अधबने तमन्चे 315 बोर , 10 जिन्दा कारतूस 315 बोर , 5 जिन्दा कारतूस 12 बोर , 10 खोखा कारतूस 12 बोर , 01 खोखा कारतूस 315 बोर

शस्त्र बनाने के उपकरण……………. 37 नाल लोहा 12 बोर , 20 नाल लोहा 315 बोर , एक ड्रिल मशीन हाथ की , एक ड्रिल मशीन बिजली की , दो शिकन्जे लोहे के , एक रसायन मशीन लोहे की , 16 रेती , 15 अधबने तमन्चे 315 बोर , 20 बाडी तमन्चा , 03 आरी लोहा , 02 लोहे की डाई , 50 ट्रेगर तमन्च मे लगने वाले , 30 इन्जेक्टर , 50 रिपिट , 20 बिट लोहा , 20 छोटे -बडे बरमे लोहा , 20 लकडी की चाप , 15 पल्ले लोहे के , 05 सुम्बी , 06 छैनी , 01 हथोडी , 20 पत्ती लोहा , 02 बिजली के ग्राइन्डर , 25 ग्राइन्डर ब्लेड , 02 पेचकस , 01 सिन्डासी लोहा , 01 वेल्डिंग मशीन मय बिजली वायर , 25 ब्लेड आर

Advertisement

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित, थाना कुतुबशेर, सहारनपुर।
2-व0उ0नि0 सूबे सिह , थाना कुतुबशेर, सहारनपुर।
3-उ0नि0 राहुल कुमार , थाना कुतुबशेर, सहारनपुर।
4-है0का0 461 धर्म सिह , थाना कुतुबशेर, सहारनपुर।
5-है0का0 371 कमलजीत , थाना कुतुबशेर, सहारनपुर।
6-का0 1315 कपिल कुमार , थाना कुतुबशेर, सहारनपुर।
7-का0 1465 अभिषेक, थाना कुतुबशेर, सहारनपुर।

Advertisement

Related posts

अध्यापक भर्ती (2016) के कला विषय के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, पैनल गठित कर इंटरव्यू कराने को हाई कोर्ट ने दिया आदेश

Sayeed Pathan

चालीस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ, 4 अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

यूपी बोर्ड रिजल्ट अभी थोड़ी देर में,देखें डायरेक्ट इस लिंक पर अपना रिजल्ट

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!