Advertisement
अपराधसंतकबीरनगर

छोटे से मामले में 60 वर्षीय वृद्ध की हत्या, 05 अभियुक्त गिरफ्तार

संत कबीर नगर । बच्चे को मारने को लेकर हुए विवाद में 60 वर्षीय रंगीलाल की हत्या के मामले में 05 अभियुक्तों को 04 घंटे के अन्दर आला कत्ल के साथ किया गया गिरफ्तार किया गया है
दिनॉक 06.03.2022 को श्रीमती सोनमती पत्नी स्व0 रंगीलाल निवासी बंजरिया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर द्वारा सूचना दिया गया कि मेरे पति आज शाम 04 बजे भैंसमथान बाजार गये थे । बाजार से लौटते समय मेरे पति ने देखा कि मेरे गेहूं के खेत में अमन पुत्र जनार्दन उम्र 12 वर्ष भैंस चरा रहा था, जिसपर मेरे पति ने उसे डांट डपटकर एक दो थप्पड़ मार दिया, जिसके उपरान्त जनार्दन पाल व जोगेन्द्र पाल पुत्रगण रंजीत पाल, दुर्गेश पाल पुत्र योगेन्द्र पाल, ज्ञानचन्द्र निषाद पुत्र हरिनाथ निषाद निवासीगण परसा झखरिया थाना दुधारा व अभय गौड़ पुत्र सुनील गौड़ निवासी महनी थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर एक राय होकर लाड़ी डण्डे से लैस होकर मेरे घर पर आ गये व मेरे पति को दौड़ाकर उक्त सभी लोगों द्वारा मारपीट कर मरणासन्न कर दिया गया । मेरे द्वारा मेरे पति को गांव वालों के सहयोग से जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया । घटना के संबन्ध में वादिनी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 49 / 2022 धारा 147 / 34 / 302 भादवि का नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती  राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद राम प्रकाश के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा अनिल कुमार को अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था ।

Advertisement

उक्त घटना में शामिल अभियुक्तों को दिनॉक 07.03.2022 को मुखबिर खास की सूचना पर थाना बखिरा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम परसा व झखरिया के मध्य प्राथमिक विद्यालय से आलाकत्ल 04 अदद लाठी डण्डा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –
1- जनार्दन पाल पुत्र रंजीत पाल निवासी परसा झखरिया थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
2- योगेन्द्र पुत्र रंजीत पाल निवासी परसा झखरिया थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
3- दुर्गेश पाल पुत्र योगेन्द्र पाल निवासी परसा झखरिया थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
4- ज्ञानचन्द्र निषाद पुत्र हरिनाथ निषाद निवासी परसा झखरिया थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
5- अभय गौड़ पुत्र सुनील गौड़ निवासी महनी थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।

Advertisement

पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 49 / 2022 धारा 147 / 34 / 302 भादवि थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।

बरामदगी का विवरण –
1- 04 अदद लाठी डण्डा ( घटना में प्रयुक्त आला कत्ल ) ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण :-प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा अनिल कुमार, व0उ0नि0  संदीप कुमार राय, का0 भूपेन्द्र दुबे, का0 आदित्य सिंह, का0 बृजेश कुमार, वाहन चालक हे0का0 अर्जुन प्रसाद ।

Advertisement

Related posts

श्याम सुंदर वर्मा से गले मिलकर भाई भाई की दुहाई देते हुए क्या साबित कर रहे हैं पवन छापड़िया

Sayeed Pathan

लगभग 16 किग्रा 500 ग्राम पोस्ता छिलका के साथ 02 अभियुक्तों को राम स्नेहीघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

विधानसभा खलीलाबाद से अब्दुल कलाम, मेंहदावल से जयराम पांडेय को सपा ने बनाया उम्मीदवार, सपा के लिए खतरे में दोनों विधानसभा, इनके जीत हार की चर्चाएं शुरू

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!