Advertisement
संतकबीरनगर

रोज़गार मेला 21 मई को, शिक्षित बेरोजगार यहां करें संपर्क

संत कबीर नगर  । जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 21 मई 2022 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 03.00 बजे अपराह्न तक राजकीय आई0टी0आई0, चकदही परिसर, खलीलाबाद, संत कबीर नगर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। उक्त रोजगार मेले में सूर्या इलेक्ट्रॉनिक्स, स्विगी इन गोरखपुर, एंकर इलेक्ट्रॉनिक्स मैनपावर, ब्राइट फ्यूचर आर्गैनिक हर्बल्स, रोहित हाईब्रिड सीड प्रा0 एवं जे0के0 आटोमोबाईल्स इत्यादि कम्पनियां लगभग 210 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 45 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, स्नातक, एवं आई0टी0आई0 आदि में उत्तीर्ण होनी चाहिए। रोजगार मेलें में प्रतिभाग करने के लिए सेवायोजन विभाग के वेव पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर पंजीकृत अभ्यर्थी लॉगिन करके नियोजकों व उनके यहॉ उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र, दो फोटो एवं बायोडाटा के साथ कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मेले में सम्मिलित होे सकते है। रोजगार मेला में सम्मिलित होने हेतु प्रतिभागियों को कोई मार्ग-व्यय देय नही होगा। अधिक जानकारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय, संत कबीर नगर में सम्पर्क कर सकते हैं।

सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित।

Advertisement

Related posts

पुलिस अधीक्षक डॉ कौशतुम्भ के निर्देशन में, अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चला अभियान

Sayeed Pathan

जिस परिवार और समाज में महिलाओं का सम्मान होता है, वहीं देवता का आगमन होता है:-प्रदीप सिसोदिया

Sayeed Pathan

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्तरुप से, अभियोजन पक्ष को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत की गयी गोष्ठी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!