संतकबीरनगर । रोटरी क्लब संतकबीरनगर की नयी टीम कि घोषणा, रोटरी क्लब के साथ जुड़कर समाज सेवा के कार्यों को अंजाम दे रही डॉ सोनी सिंह को रोटरी क्लब का अध्यक्ष बनाया गया है। वंदना गुप्ता को बनाया गया सचिव।
नए पदाधिकारियों के पद ग्रहण के दौरान रोटरी मण्डल 3120 के डिस्ट्रिक गवर्नर रोटेरियन अनिल अग्रवाल, असिस्टेंट गवर्नर उपेन्द्र शाही, सदर विधायक अंकुर राज तिवारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी जगनारायन झा, अपर जिलाधिकारी मनोज सिंह , अपर पुलिस अधिक्षक सन्तोष सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्रा, डी.जी.आर.सी. पी.एच.एफ रो. रामकुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सन्तोष सिंह, चार्टर अध्यक्ष अजय कुमार पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने नई टीम को विधिवत पदग्रहण कराया। समारोह का आगाज ज्योति प्रज्ज्वलन, राष्ट्र गान एवं शिवतांडव नृत्य के साथ किया गया।
रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ आलोक सिन्हा ने बीते वर्ष किए गए सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मंडलाध्यक्ष ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश के पर्यावरण मंत्रालय से हुए समझौते के अनुसार पौधा वितरण और पौधारोपण रोटरी क्लब द्वारा किया जाना है जिसके लिए पौधे वन विभाग उपलब्ध कराएगा। इसके अतिरिक्त रोटरी क्लब आरोग्य वन और अमृत सरोवर की देखरेख में भी सहायता करेगा। नवनिर्वाचित अध्यक्षा ने बताया की रोटरी क्लब ने प्रत्येक माह रक्तदान कराने व रक्तदानियों का एक समूह तैयार करने के कार्य में जुटी है। इस समूह का नाम रक्तवीर रखा गया है और इसमें अब तक 150 लोग जुड़ चुके हैं, “उन्होंने कहा उपस्थित रोटेरियन सहित सभी पदाधिकारियों के मार्गदर्शन के बिना मेरी भूमिका अधूरी रहेगी, इसलिए सभी के सहयोग और मार्गदर्शन से मैं अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में जरूर कामयाब रहूंगी,” उन्होंने कहा सेवा कार्यों में रोटरी अग्रणी भूमिका निभाता रहा है और आगे भी निभाएगा। कार्यक्रम का कुशल संचालन डिस्ट्रिक गर्वनर रीजनल कोऑर्डिनेटर पी.एच.एफ. रोटेरियन रामकुमार सिंह ने किया।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब बस्ती, रोटरी क्लब देवरिया, रोटरी क्लब सिद्धार्थ नगर के रोटेरियन साथियों ने भी उपस्थिति दर्ज कराकर क्लब का मान बढ़ाए। इनर व्हील क्लब से अध्यक्ष अनु रुंगटा, सचिव अनुराधा खन्ना, चार्टर अध्यक्ष रितु जैन, मीनू जैन, उषा जैन, अनिता खत्री, परमजीत कौर, विद्यावती सिंह। रोटरी क्लब के सदस्य दिग्विजय नाथ पाण्डेय, विजय राय, अमरेश सिंह, दिनेश सिंह, विवेक छापडिया, विवेक खन्ना, डॉ अशोक चौधरी, उमा शंकर पांडेय, डॉ एन एन श्रीवास्तव, कैलाशपती रुंगटा, महेश रुंगटा, अखिलेंद्र सिंह , सुशील छपड़िया, अनिल कुमार श्रीवास्तव , सौरभ रुंगटा, विकास गुप्ता, प्रीतपाल सिंह, जसबिर सिंह, रवनीत सिंह, डॉ अनिल सिंह, डॉ शिवानंद सिंह सहित नगर के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।