Advertisement
टॉप न्यूज़उतर प्रदेश

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस में मुश्लिम पक्ष की याचिका खारिज़, कोर्ट ने कहा श्रृंगार गौरी मंदिर में पूजा की अनुमति याचिका सुनवाई योग्य

Varansi | वाराणसी के ज्ञानवापी- श्रृंगार गौरी केस में वाराणसी कोर्ट आज फैसला सुना दिया। जिला जज की अदालत ने ज्ञानवापी कैंपस में मौजूद  श्रृंगार गौरी मंदिर में पूजा की अनुमति देने वाली याचिका को सुनवाई योग्य माना है। जिला जज डॉ. एके विश्वेश ने फैसला सुनाते हुए मुस्लिम पक्ष की अपील को खारिज किया है। अब सुनवाई के लिए 22 सितंबर की तारीख तय की है। इस फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है।

वादिनी महिलाएं वकील के चैंबर में भजन के बाद पहुंची कोर्ट
जिला जज डॉ. एके विश्वेश ने 12 सितंबर तक फैसला सुरक्षित रख लिया था। वादिनी महिलाओं ने कोर्ट पहुंचने से पहले एडवोकेट सुधीर त्रिपाठी के चैंबर में भजन-कीर्तन किया था। अब वकीलों के चैंबर में मिठाई बांटी जा रही है। कोर्ट परिसर के बाद इकट्ठा लोग जयघोष लगा रहे हैं।

Advertisement
ये तस्वीर हिंदू पक्ष के वकीलों की है। कोर्ट परिसर में सभी मौजूद हैं।
ये तस्वीर हिंदू पक्ष के वकीलों की है। कोर्ट परिसर में सभी मौजूद हैं
वादिनी महिलाएं भी कोर्ट पहुंची थीं। वादिनी महिलाओं में राखी सिंह और सीता साहू मौजूद नहीं थीं।
वादिनी महिलाएं भी कोर्ट पहुंची थीं। वादिनी महिलाओं में राखी सिंह और सीता साहू मौजूद नहीं थीं।
एडवोकेट हरिशंकर जैन और विष्णु शंकर जैन भी अदालत परिसर में मौजूद हैं।
एडवोकेट हरिशंकर जैन और विष्णु शंकर जैन भी अदालत परिसर में मौजूद हैं।

वाराणसी में लॉ एंड ऑर्डर के लिए फोर्स सड़क पर

फैसले से पहले शहर में धारा 144 लागू कर दी गई थी। शहर में हिंदू-मुस्लिमों की मिली-जुली आबादी वाले इलाके में 2 हजार पुलिस बल तैनात थी। 3 कंपनी PAC और RAF को भी तैनात किया गया था। 500 मीटर के दायरे को बैरिकेडिंग लगाकर सील किया गया है।

Advertisement

भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा-संयम रखने की जरूरत

ज्ञानवापी मामले में कोर्ट का फैसला आने के बाद भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा,” दोनों पक्षों को धैर्य और संयम रखने की जरूरत है। जो भी तथ्य, तर्क और साक्ष्य हैं। वह कोर्ट के सामने रखे जा सकेंगे। सुनवाई को लेकर चल रहे सवाल अब समाप्त हुए हैं। भारत के न्यायालय समर्थ हैं, जो इन सवालों का जवाब आसानी से दे सकते हैं।”

Advertisement
वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने खुद ड्यूटी प्वाइंट्स को चेक किया था।
वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने खुद ड्यूटी प्वाइंट्स को चेक किया था।

कोर्ट के आदेश का पालन कराया जाएगा-ADG लॉ एंड ऑर्डर
ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा,”अलर्ट जारी किया गया है। कोर्ट का आदेश जो कुछ भी होगा। उसका पालन कराया जाएगा। उपद्रवी और अराजक तत्वों से निपटने के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं की गईं हैं। सेक्टर स्कीम के तहत हमारी पुलिस व प्रशासन भ्रमण कर रहे है। आज मंडे है, सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुल गए है।”

सतर्कता के चलते गलियों में इकट्‌ठा लोगों को घर में ही रहने के लिए कहा जा रहा है।
सतर्कता के चलते गलियों में इकट्‌ठा लोगों को घर में ही रहने के लिए कहा जा रहा है।

संवेदनशील इलाकों में फोर्स के साथ LIU को भी तैनात किया गया है। सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग हो रही है। जिला अदालत परिसर में खास चौकसी बरतते हुए बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड तैनात किया गया। इस फैसले से पहले वाराणसी के मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ और हवन-पूजन हो रहा है।

Advertisement
DCP काशी जोन आरएस गौतम फोर्स के साथ गोदौलिया से मैदागिन मार्ग पर पैदल गश्त कर रहे हैं।
DCP काशी जोन आरएस गौतम फोर्स के साथ गोदौलिया से मैदागिन मार्ग पर पैदल गश्त कर रहे हैं।

श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा की अनुमति और ज्ञानवापी में मौजूद अन्य देव विग्रहों की सुरक्षा से संबंधित मुकदमा सिविल कोर्ट में 18 अगस्त 2021 को राखी सिंह, सीता साहू, मंजू व्यास, लक्ष्मी देवी और रेखा पाठक ने दाखिल किया था। मुकदमे की सुनवाई करते हुए सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत ने ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का आदेश दिया था।

एडवोकेट कमिश्नर के सर्वे के दौरान हिंदू पक्ष ने दावा किया कि ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में आदि विश्वेश्वर का शिवलिंग मिला है। वह एक अहम साक्ष्य है, इसलिए उसे संरक्षित किया जाए। हिंदू पक्ष के दावे पर कोर्ट ने वजूखाने को सील करने का आदेश दिया था।

Advertisement

मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में सर्वे के आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल की थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि मुकदमे की सुनवाई जिला जज की कोर्ट करे। जिला जज की कोर्ट यह देखे कि  श्रृंगार गौरी का मुकदमा सुनवाई योग्य है या नहीं है।

 

Advertisement

 

Sabhar-bhaskar

Advertisement

Related posts

मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी बने,ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नए अध्यक्ष

Sayeed Pathan

तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर, केदारनाथ यात्रा पर प्रशासन ने लगाई रोक

Sayeed Pathan

सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाले सख्स को छुड़ाने के लिए, यूपी पुलिस को मिली धमकी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!