Advertisement
अपराधउतर प्रदेशसंतकबीरनगर

पुलिस पर फायरिंग करने वाले शहजादे गैंग के लीडर समेत 06 अंतर्जनपदीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी किये गए सोने चांदी के जेवरात समेत अवैध पिस्टल बरामद

संतकबीरनगर । पुलिस टीम पर फायर झोंकने वाले शहजादे गैंग के लीडर समेत 06 अंतर्जनपदीय शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार, करने में सफलता प्राप्त  हुई है ,इसके पास से भारी मात्रा में चोरी किये गए सोने के जेवरात सहित अन्य  सामान बरामद,हुआ है ।

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर  अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती  आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर  सोनम कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  अंशुमान मिश्र के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद सर्वेश राय व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा दिनॉक 25.11.2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग औद्योगिक क्षेत्र में गोयल चौराहे के पास चाय की दुकान के पास बैठे हैं, जो किसी घटना को कारित करने के उद्देश्य से एकत्रित है ।

Advertisement

इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक खलीलाबाद मय टीम द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में गोयल चौराहे से पूर्व एक चाय की दुकान से करीब 20 से 25 मीटर पूर्व अपने वाहन को खड़ा कर छिपाते हुए मौके पर पंहुचा गया, अचानक पुलिस वालों को देखकर दुकान की बांयी तरफ आड़ में बैठे लोग उठकर भागने का प्रयास किये, जिन्हे एकबारगी घेरकर पकड़ने का प्रयास किया गया इतने में मौजूद व्यक्तियों में एक व्यक्ति तेजी से यह चिल्लाते हुए कि भागो पुलिस वाले हैं, और जान से मारने की नियत से पुलिस वालों पर अपने हाथ में लिये असलहे से फायर झोंक दिया गया, जिससे पुलिस वाले बाल-बाल बच गये व उन्हें टेक्टिकल हरकतों का प्रयोग कर अपने को बचाते हुए मौके से 06 नफर अभियुक्तगण 1- मो0 शहजादे 2- कमरुद्दीन 3- आरिफ 4- पिंकू उर्फ गौरव 5- सौरभ राय, 6-अभिमान्सू सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया ।

उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत 03 अभियोगों क्रमशः 1-मु0अ0सं0 467/2022 धारा 457 / 380 / 507 / 411 भा0द0वि0, 2- मु0अ0सं0 721 / 2022 धारा 457 / 380 / 411 भा0द0वि0, 3- मु0अ0सं0 766 / 2022 धारा 457 / 380 / 411 भा0द0वि0 व थाना दुधारा पर पंजीकृत 02 अभियोगों क्रमशः 1-मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 406 / 2022 धारा 457 / 380 / 411 भा0द0वि0, 2- मु0अ0सं0 494 / 2022 धारा 457 / 380 / 411 भा0द0वि0 का सफल अनावरण हुआ है ।

Advertisement

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः
1- मो0 शहजादे पुत्र स्व0 अजीमुलहक निवासी मकान न0 607 तुर्कमानपुर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
2- कमरुद्दीन पुत्र सलाहूद्दीन निवासी तुर्कमानपुर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
3- आरिफ पुत्र मोईन निवासी पहाड़पुर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
4- पिंकू उर्फ गौरव पुत्र सेवक निवासी हांसुपुर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
5- सौरभ राय पुत्र राजीव राय निवासी बड़गो थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
6-अभिमान्सू सिंह पुत्र सूर्यविजय सिंह निवासी डोमहर माफी थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर ।

बरामदगीः-
1-एक अदद पिस्टल 32 बोर देशी ।
2-एक अदद फायरशुदा खोखा कारतूस .32 बोर ।
3-एक अदद आला नकब राड ,एक अदद पेचकस ,दो अदद रिन्च ।
4-चोरी के जेवरात सफेद धातु चांदी 02 अदद पायल ।
5- चोरी के जेवरात पीली धातु सोना ( 714 ग्राम ) ।
6-एक अदद एलईडी टीवी ।
7-आधार कार्ड , पैन कार्ड , विजटिंग कार्ड , एक अदद बैग, एक अदद पर्स ।
8-29000 रु0 नकद ।

Advertisement

घटना के संबंध में पंजीकृत अभियोगः
मु0अ0सं0 775 / 2022 धारा 307,411,413,414,401 भादवि0 व 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-

Advertisement

गैंगलीडर शहजादे का आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 413 / 2018 धारा 457 / 380 भादवि थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर ।
2-मु0अ0सं0 248 / 2018 धारा 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
3-मु0अ0सं0 517 / 2018 धारा 392 भादवि थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ।
4-मु0अ0सं0 569 / 2018 धारा 3 / 25 शस्त्र अधिनियम थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ।
5-मु0अ0सं0 327 / 2022 धारा 307 / 411 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर ।
6-मु0अ0सं0 328 / 2022 धारा 3 / 25 / 27 शस्त्र अधिनियम थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर ।
7- मु0अ0सं0 324 / 2022 धारा 392 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर ।
8- मु0अ0सं0 258 / 2022 धारा 392 / 411 थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर ।
9-मु0अ0सं0 326 / 2022 धारा 392 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर । –
10- मु0अ0सं0 108 / 2022 धारा 392 / 411 भादवि थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर ।
11- मु0अ0सं0 775 / 2022 धारा 307,411,413,414,401 भादवि0 व 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

पिंटु उर्फ गौरव का आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 500 / 2016 धारा 457 / 380 / 411 भादवि थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
2- मु0अ0सं0 775 / 2022 धारा 307,411,413,414,401 भादवि0 व 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

Advertisement

आरिफ का आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 97 / 2018 धारा 457 / 380 / 411 भादवि थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर ।
2- मु0अ0सं0 138 / 2018 धारा 457 / 380 / 411 भादवि थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर ।
3- मु0अ0सं0 122 / 2018 धारा 457 / 380 / 411 भादवि थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर ।
4- मु0अ0सं0 276 / 2017 धारा 457 / 380 / 411 भादवि थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
5- मु0अ0सं0 775 / 2022 धारा 307,411,413,414,401 भादवि0 व 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

संक्षिप्त विवरण– पूंछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि साहब हम लोगों का एक गैंग है, हमारे गैंग का मुखिया शहजादे पुत्र अजीजुर्रहक है, हम लोग गोरखपुर में किराये का कमरा लेकर रहते हैं । हम लोग अपने आर्थिक एंव भौतिक के लाभ के लिये चोरी करते है । हम लोग घूम घूम कर बस्ती, गोरखपुर आदि आसपास के सीमावर्ती जनपदों में चोरी व नकबजनी की घटनाएं करते हैं । हम लोग यहां बैठकर दो दिवस पूर्व औद्योगिक क्षेत्र में रेकी कर चिह्नित किये गये मकान में चोरी की योजना से एकत्रित थे । हमारे पास जो राड व पेचकस मिला है, इससे दुकानों के शटर व ताला तोड़ते हैं व जो पैंसे व सामान मिले हैं सभी चोरी के हैं । मजीद उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग दिनांक 29-30/09/2022 की रात में पिपरा बोरिंग चौराहे के पास एक मेडिकल स्टोर की दुकान का शटर तोड़कर चोरी किये थे । इस घटना में शहजादे ने बताया कि मेरे साथ कमरुद्दीन व आरिफ था इसमें करीब नगद पैंतीस हजार रुपया मिला था जिसे सभी ने आपस में बाट लिया था । उक्त पैसे में से करीब पांच हजार रुपये मेरे पास बचे हैं जो इन्ही बरामद पैसे में से है । दिनांक 6-7/08/2022 को कस्बा खलीलाबाद में मुखलिसपुर चौक के पास एक दुकान में शटर तोड़कर चोरी किये थे जिसमें नगद रुपया करीब 90 हजार मिला था । उपरोक्त घटना कमरुद्दीन व आरिफ ने करना स्वीकार किया । दिनांक 8-9/11/2022 को कस्बा बरदहिया बाजार में एक मकान में ताला तोड़कर चोरी करना बताये । इस घटना में कमरुद्दीन के अतिरिक्त शहजादे एंव अभिमान्शू सिंह सम्मलित होना स्वीकार किये और बताये कि साहब इस घटना को कारित करने के लिये हम लोग अभिमान्शू सिंह की पिकप गाडी से बरदहिया बाजार में आये थे । मकान में ताला बंद था इसलिये तोड़कर घटना कारित किये थे परन्तु इस चोरी मात्र दस हजार रुपया नगद मिला था । दिनांक 15-16/11/2022 की रात में ग्राम परसाकला में एक ज्वेलरी की दुकान में शटर तोडकर चोरी करना बताया गया तथा इस घटना से संबंधित कागजात जो झोले में बरामद हुआ है व आधार कार्ड आदि है । इसके अतिरिक्त एल0ई0डी0 टी0बी व कुछ जेवरात हम लोग बेचने के उद्देश्य से अपने साथी पिंकू उर्फ गौरव के घर पर रखे है । दिनांक 11-12/11/2022 की रात में हम लोग हाईवे पर मीरगंज में एक बंद मकान में ताला तोडकर चोरी किये थे जिसमे कुछ जेवरात व नगद रुपया करीब 40 हजार मिला था । इस घटना में शहजादे के अतिरिक्त मो0 आरिफ ने कारित करना स्वीकार किया । घटना से संबंधित नगद रुपया चौदह हजार क्रमशः शहजादे ने आठ हजार व आरिफ ने छः हजार रुपये बरामद कराये इसके अतिरिक्त पीली धातु की अंगूठी दो अदद व सफेद धातु के दो अदद पायल जो इनके कब्जे से बरामद हुए हैं को इसी घटना का होना बता रहे है । पूछताछ में शहजादे ने बताया कि दिनांक 10.10.2022 को विसरापार गांव के सिवान में बिजली के तार टूट कर गिरे थे जिसे हम लोग उठा ले गये थे और कबाड़ में ले जाकर बेच दिये थे ।

Advertisement

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः-
1-थाना कोतवाली खलीलाबादः-* प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद सर्वेश राय, उ0नि0  राजेश यादव , उ0नि0  हरेन्द्र नाथ राय, उ0नि0 अमरनाथ यादव, हे0का0 विजय सिंह, हे0का0 राणाप्रताप यादव, हे0का0 रमेश यादव, हे0का0 ओमप्रकाश यादव, का0 अमरजीत मौर्य, का0 सौरभ यादव, का0 विवेक मिश्रा, का0 अंकित गिरी, का0 कृष्ण कुमार सिंह ।
*2-सर्विलांस टीमः-प्रभारी सर्विलांस सेल रमजान अली अंसारी, हे0कां0 अनूप राय, कां0 प्रदीप कुशवाहा ।

Advertisement

Related posts

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए, एल टू फैसिलिट समेत सात स्वास्थ्य इकाइयों पर हुई माक ड्रिल, हर जगह अधिकारी करते रहे पर्यवेक्षण, सुधारते रहे कमियां  

Sayeed Pathan

अवैध देशी तमंचा और कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

Sayeed Pathan

तीन लाख ₹ से अधिक की अवैध हरियाणवीं अंग्रेजी शराब के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!