संतकबीरनगर

जनकल्याणकारी “ग्राम चौपाल” अयोजन पर, संतकबीरनगर के जिम्मेदार लगा रहे हैं पलीता:-विजय पांडेय

संतकबीरनगर । जहाँ उत्तर प्रदेश सरकार जनकल्याण कारी योजनाओं को गांव गांव तक पहुँचाने और गांव की समस्या गांव में समाधान करने के लिए ग्राम चौपाल का आयोजन पूरे प्रदेश में संचालित कर रही है, वहीं जनपद और ब्लॉक स्तर के इस कार्यक्रम के संचालन करने वाले जिम्मेदार पलीता लगा रहे हैं,

Advertisement

मामला क्षेत्र पंचायत बघौली के ग्राम पंचायत पैकवलिया का है जहां शुक्रवार दिनांक 17 मार्च को दूसरी मीटिंग 2 बजे से शाम पांच बजे तक ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाना था,जिसकी जानकारी ग्राम वासियों को भी दी गई थी,लेकिन ग्राम वासियो ने बताया कि चौपाल को 02 बजे के पहले ही खत्म कर दी गई,
ग्राम वासी ने बताया कि हम दो बजे पंचायत भवन। पैकवालिया पर आया तो यहाँ पता चला कि चौपाल समाप्त हो गई,आये लोग अपने गंतव्य तक भी पहुँच गए ।

इस मामले में जब एडीओ पंचायत बघौली शशिभूषण पांडेय से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि समय का कोई बंधन नही है,अगर दो ग्राम पंचायत के सचिव अलग अलग है तो किसी भी समय पर जन चौपाल का आयोजन किया जा सकता है,लेकिन शिकायतकर्ता विजय पांडेय की मानी जाय तो चौपाल की सूचना दो बजे से पाँच बजे तक की दी गई थी,लेकिन उसे दो बजे के पहले ही खत्म कर दिया गया ।

Advertisement

Related posts

अनुसूचित जाति के BPL श्रेणी के लोगों के आर्थिक उत्थान के लिए,टेलरिंग शॉप योजना बिना ब्याज मिलेगा 20000 रुपए,10000 रुपए मिलेगा अनुदान

Sayeed Pathan

विधायक अंकुरराज तिवारी ने ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर, 75 विद्यालय एवं 75 शिक्षकों को किया सम्मानित

Sayeed Pathan

जनता दर्शन: डीएम संतकबीरनगर ने जन सुनवायी के दौरान, पात्र फरियादियों को वितरित किया कम्बल

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!