संतकबीरनगर । जहाँ उत्तर प्रदेश सरकार जनकल्याण कारी योजनाओं को गांव गांव तक पहुँचाने और गांव की समस्या गांव में समाधान करने के लिए ग्राम चौपाल का आयोजन पूरे प्रदेश में संचालित कर रही है, वहीं जनपद और ब्लॉक स्तर के इस कार्यक्रम के संचालन करने वाले जिम्मेदार पलीता लगा रहे हैं,
मामला क्षेत्र पंचायत बघौली के ग्राम पंचायत पैकवलिया का है जहां शुक्रवार दिनांक 17 मार्च को दूसरी मीटिंग 2 बजे से शाम पांच बजे तक ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाना था,जिसकी जानकारी ग्राम वासियों को भी दी गई थी,लेकिन ग्राम वासियो ने बताया कि चौपाल को 02 बजे के पहले ही खत्म कर दी गई,
ग्राम वासी ने बताया कि हम दो बजे पंचायत भवन। पैकवालिया पर आया तो यहाँ पता चला कि चौपाल समाप्त हो गई,आये लोग अपने गंतव्य तक भी पहुँच गए ।
इस मामले में जब एडीओ पंचायत बघौली शशिभूषण पांडेय से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि समय का कोई बंधन नही है,अगर दो ग्राम पंचायत के सचिव अलग अलग है तो किसी भी समय पर जन चौपाल का आयोजन किया जा सकता है,लेकिन शिकायतकर्ता विजय पांडेय की मानी जाय तो चौपाल की सूचना दो बजे से पाँच बजे तक की दी गई थी,लेकिन उसे दो बजे के पहले ही खत्म कर दिया गया ।