Advertisement
संतकबीरनगरराजनीति

सांसद विधायक की पैदल यात्रा रैली में शामिल हुए हजारों समर्थ, श्‍याम सुन्‍दर वर्मा के लिए लगातार बना रहे हैं बढ़त

संतकबीरनगर । नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी श्‍यामसुन्‍दर वर्मा की जीत को लेकर लोगों के मन में जो उहापोह की स्थिति चल रही थी वह आज खलीलाबाद के लोकप्रिय विधायक अंकुर राज तिवारी के नेतृत्व में निकाले गए पैदल यात्रा रैली में भारी-भरकम जुलूस को देखकर लोगों के संशय खत्म हो गए नगर पालिका खलीलाबाद क्षेत्र के डैमेज को खलीलाबाद के विधायक अंकुर राज तिवारी ने पूरी तरह से कंट्रोल करते हुए भाजपा के आस्था विश्वास विकास के जैसे नारों को साकार करने के लिए सदर विधायक खलीलाबाद द्वारा जन-जन घर घर पहुंच कर लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है

Advertisement

यहां तक कि बीजेपी के जो फ्यूज बल्ब रहे उनमें उनमें भी रोशनी जग जगाने का काम करने जा रहे हैं इससे यह साबित हो रहा है कि आने वाले समय में कहीं कीचड़ में ही कमल निखिल जाए संभावनाएं यथावत बरकरार बनी हुई है लोगों का मानना है कि आज की तुला और जुड़ाव की रागनी कहां तक ले जाकर के खड़ा कर देगी इसको कोई बयां नहीं कर सकता यह स्थानीय निकाय चुनाव आने वाले समय में सत्ता पक्ष और विपक्ष के राजनीतिक नेताओं के द्वारा विकास के नाम पर जनता के बीच अपनी उपलब्धियों को कितना दिन आप आएंगे उसको कितना भुला पाएंगे यह आने वाला आगामी 13 मई ही गवाह होगा वैसे सबसे निर्णायक भूमिका में ग्राम पंचायतों से कटकर गांव आने वाले 16 गांव जो नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में जुड़े हैं

अब फैसला उन्हीं के हाथ में हैं ऐसा लग रहा है चुनाव कांटे की होगी हार जीत का फैसला का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। वैसे डैमेज कंट्रोल के बाद अब निरन्‍तर बढ़त की तरफ अग्रसर होता जा रहा है कमल। नगर के लोगों ने श्‍याम सुन्‍दर वर्मा को एक बार फिर नगर पालिका परिषद खलीलाबाद की कमान देने का संकल्‍प   लेने जा रही है खलीलाबाद नगर पालिका परिषद की जनता लिया है, खलीलाबाद से भाजपा ने जब निवर्तमान नगर पालिका अध्‍यक्ष श्‍यामसुन्‍दर वर्मा को एक बार फिर टिकट दिया तो पार्टी के तमाम लोग असंतुष्‍ट हुए। कारण यह था कि पार्टी में दावेदारों की लिस्‍ट काफी लंबी थी। इन सभी लोगों को मनाने की कमान नगर विधायक ने संभाली तथा एक एक कर सभी दावेदारों के पास गए और उनको मनाने का काम पहले चरण में पूरा किया।

Advertisement

इसके बाद कार्यकर्ताओं व सभासद पद के प्रत्‍याशियों को बुलाकर उनके साथ बैठक की और उनको एकजुट किया। इसके बाद शुरु हुआ क्षेत्र के लोगों से जनसम्‍पर्क । इस दौरान उन्‍होने पूरी रणनीति के साथ नगर पालिका क्षेत्र के हर बूथ क्षेत्र में रहने वाले लोगों को एक एक करके बुलाया तथा उनको अपने नगर पालिका के विकास में योगदान देने के लिए भाजपा को जिताने की अपील की। अंकुर के इस प्रयास का नतीजा यह हुआ कि अथक प्रयासों से उन्‍होने राजनैतिक डैमेज को कंट्रोल कर लिया है।* और वाह साक्षात आज विधायक के द्वारा जूनियर हाई स्कूल से निकाली गई पदयात्रा रैली जो बैंक चौराहा होते हुए मुखलिसपुर चौराहा वह समय माता मंदिर का दर्शन करने के बाद विधायक शंकुराज तिवारी द्वारा बरदहिया दीघा बायपास समेत दर्जनों चौराहों पर होते हुए पैदल पैदल यात्रा का नेतृत्व किया गया

चुनाव के कुछ घंटे बचे है बीते अवशेष दिनों में विधायक अंकुर राज तिवारी द्वारा भाजपा के डिफ्यूज बल्ब जो पूरी तरह से रोशनी देने में असमर्थ थे उनको भी कांटेक्ट में लेते हुए रोशनी फैलाने के लिए आमंत्रित कर लिया है और उनको आने वाले समय में अपने रोशनी को प्रज्वलित करते हुए कमल के फूल को खिलाना ही पड़ेगा ।

Advertisement

इस इस पैदल यात्रा में सांसद प्रवीण निषाद व्यापारी संगठन के नेता श्रवण कुमार अग्रहरी सर्वदानंद पांडे बनर्जी लाल अग्रहरि सत्येंद्र राय अर्जुन राय मगहर के प्रत्याशी संगीता वर्मा नेता मंगल प्रसाद वर्मा धीरेंद्र बहादुर सिंह अश्वनी चौरसिया रविंद्र यादव राम ललित चौधरी संत प्रसाद महिला प्रकोष्ठ की सुनीता अग्रहरि किरण प्रजापति समेत सैकड़ों भाजपा महिला प्रकोष्ठ की मित्रों वह नेता गण मौजूद रहे, ।

Advertisement

Related posts

नगर निकाय चुनाव 2023:: पिछले अध्यक्षों ने नगर के विकास और समृद्धि के बजाय अपनी व्यक्तिगत लाभ की चिंता की:-रिफातुल्लाह अंसारी

Sayeed Pathan

चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा, चोरी की 03 अदद मोटरसाइकिल के साथ 02 शातिर चोर गिरफ्तार

Sayeed Pathan

डायल -112 पीआरवी पर नियुक्त 28 पुलिस कर्मियों के 09 दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण करने के उपरान्त, क्षेत्राधिकारी लाइन द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!