संतकबीरनगर

कसरवल आंदोलन में अखिलेश की मौत, और सैकड़ो लोगों पर फर्जी मुकदमें की सीबीआई जांच क्यो नहीं, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

संतकबीरनगर । पृर्व मंत्री और राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद के नेतृत्व में 24 जुलाई को होने वाले निषाद महाकुंभ की तैयारी को लेकर पूरे उत्तर के जिलों में निषाद समाज की बैठक की जा रही है,
इसी कड़ी में मंगलवार को जिले के एक मैरेज हाल में निषाद समाज की एक तैयारी बैठक का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम के आयोजन के मुख्य अतिथि पृर्व मंत्री और राज्यसभा। सांसद जय प्रकाश निषाद रहे।

इस दौरान श्री निषाद ने कसरवल कांड की चर्चा करते हुए बताया ,इस कांड में अखिलेश निषाद की मौत गोली लगने से हुई थी,और हमने उसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग किन थी, लेकिन अपने आपको महामना, और अपने आपको भगवानो के भगवान समझने वाले ने जांच कराने से मना कर दिया था,और उन्होंने कहा था कि जांच रूकवा दो,वरना अनर्थ हो जाएगा,आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा,मामला संदिग्ध सा लग रहा है, इसकी सीबीआई जांच अभी तक नही हो पाई ।

Advertisement

इस दौरान उन्होंने उपस्थित निषाद समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि,24 जुलाई 23 को गोरखपुर निषाद महाकुंभ कार्यक्रम ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होने का आह्वान करते हुए कहा,कि निषाद पार्टी के मुखिया ने निषाद समाज को गुमराह करने का काम किया है,उन्होंने अपने परिवार को आगे बढ़ाने के अलावा निषाद समाज के हितों की रक्षा के लिए कुछ नही किया ।

Advertisement

Related posts

संतकबीरनगर जिले में कोरोना टीकाकरण : प्रथम चरण में इन कर्मियों को लगेगा कोरोना का टीका, डेटा फीडिंग में जुटा विभाग

Sayeed Pathan

क्षय रोग के उन्‍मूलन के लिए चलाए जाने वाले कार्यक्रमों में, समाज के लोगों के साथ ही चिकित्‍सक भी पूरी तरह से सहयोग करें:-सीएमओ

Sayeed Pathan

सावधान:: आ गया दिमाग को खाने वाला अमीबा’,, केरल में सामने आया चार केस, जानिए कैसे फैलती है ये बीमारी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!