Advertisement
अन्य

गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश की जगह लेने वाला विधेयक करेंगे पेश

नई दिल्ली। केंद्र सरकार मंगलवार को विवादास्पद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 लोकसभा में पेश करेगी। गृह मंत्री अमित शाह विधेयक पेश करेंगे, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार अधिनियम, 1991 में संशोधन करना चाहता है।

इससे पहले, राष्ट्रपति ने इस साल 19 मई को विवादास्पद अध्यादेश जारी किया था, इससे दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी।। प्रस्तावित विधेयक उस अध्यादेश की जगह लेगा, इसके लिए संसद में वोटिंग होनी है।

Advertisement

दिल्ली सरकार इस विधेयक का पुरजोर विरोध कर रही है और कह रही है कि यह उसके अधिकारियों के स्थानांतरण और नियुक्ति पर निर्णय लेने की उसकी शक्तियों को बाधित करता है।

संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश संशोधन विधेयक, 2022 भी मंगलवार को लोकसभा में पारित होने की संभावना है। यह छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जातियों की सूची को संशोधित करने के लिए संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश, 1950 में संशोधन  चाहता है।

Advertisement

Related posts

ऐपी के एन.मल्लिक चैरिटेबल फाउंडेशन ने लगाया निःशुल्क स्वाथ्य शिविर

Sayeed Pathan

राहुल बाबा गेम पलटने का गेम खेल रहे,अब राजनीति के राजकपूर बनकर गुनगुनायेंगे ये गाना

Sayeed Pathan

प्राविधिक शिक्षा परिषद की बैक पेपर परीक्षा 06 से 25 फरवरी तक

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!