Advertisement
उतर प्रदेशलखनऊ

आईएएस दीपक कुमार होंगे यूपी के नए गृह सचिव, चुनाव आयोग ने लगाई मुहर

लखनऊ। यूपी के नए गृह सचिव IAS दीपक कुमार होंगे। यूपी सरकार ने 3 IAS अफसर मनोज सिंह, देवेश चतुर्वेदी और दीपक कुमार का नाम निर्वाचन आयोग को भेजा गया था। जिसमें दीपक के नाम पर मुहर लगाई गई है। जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी किया जाएगा।

आपको बता दें कि शासन ने मंगलवार को 1990 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक कुमार को प्रमुख सचिव (गृह) की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके पहले प्रमुख सचिव (गृह) रहे संजय प्रसाद प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, सूचना और प्रोटोकाल के पदों पर बने रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए छह राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, बिहार, गुजरात, झारखंड और हिमांचल प्रदेश के गृह सचिवों को हटाने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के डीजीपी को भी हटाने का आदेश जारी किया था।

Advertisement

इसके बाद राज्य सरकार ने प्रमुख सचिव गृह पद पर तैनात आईएएस अधिकारी संजय प्रसाद को हटा दिया था। अब उनकी जगह आईएएस अधिकारी दीपक कुमार को यह जिम्मेदारी मिली है। 1990 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक कुमार अपर मुख्य सचिव वित्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

Advertisement

Related posts

मस्ज़िद के इमाम ने 15 वर्षीय छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी इमाम को भेजा जेल

Sayeed Pathan

यूपी राज्यसभा चुनाव पर सस्पेंस खत्म, नहीं होगा मतदान, निर्विरोध निर्वाचन तय

Sayeed Pathan

पूर्व राज्यपाल की राम नाईक की पत्नी के निधन पर आयोजित हुई शोक सभा

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!