Advertisement
अन्यअपराधब्रेकिंग न्यूज़

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए,बद्दुपुर पुलिस 5 जुआरियों को

 बाराबंकी उत्तर प्रदेश ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के पर्यवेक्षण में चोरों/लुटेरों एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में दिनांक 19.09.19 को थाना बड्डूपुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर सार्वजनिक स्थान पर हार जीत की बाजी लगाते हुए अभियुक्तगण 1. शकील पुत्र मुन्ना 2. इसरार पुत्र मुस्तफा 3. पिटू कुमार पुत्र नत्थाराम 4. सत्येन्द्र कुमार पुत्र राम नरायन 5. मनोहर लाल पुत्र मिश्रीलाल निवासीगण अम्बियापुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को ग्राम अम्बियापुर थाना बड्डूपुर से समय 18.30 बजे, गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, मालफड़ में 470/-रुपये व जामातलाशी में 290/-रुपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना बड्डूपुर में मु0अ0सं0- 171/19 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
01. शकील पुत्र मुन्ना निवासी अम्बियापुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी ।
02. इसरार पुत्र मुस्तफा निवासी अम्बियापुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी ।
03. पिटू कुमार पुत्र नत्थाराम निवासी अम्बियापुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी ।
04. सत्येन्द्र कुमार पुत्र राम नरायन निवासी अम्बियापुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी ।
05. मनोहर लाल पुत्र मिश्रीलाल निवासी अम्बियापुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी ।

Advertisement

*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
दिनांक 19.09.2019 समय 18:30 बजे, रामविलास के घर का ग्राम अम्बियापुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी ।

*बरामदगीः-*
01. 52 अदद ताश के पत्ते।
02. मालफड़ 470/-रुपये।
03. जामातलाशी 290/-रुपये।

Advertisement

*पुलिस टीम-*
1. श्री अभिषेक कुमार चौकी प्रभारी चौकी भगौली थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी ।
2. हे0 का0 सुभाष चन्द्र यादव, का0 आरव सिंह थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।

Advertisement

Related posts

06 बच्चों की मां को चढ़ा इश्क का ऐसा बुखार, पति के पैसे से कांट्रेक्ट किलर बुलाकर पति की करा दी हत्या

Sayeed Pathan

भारत बचाओ रैली में कांग्रेस के साथ शामिल होने पहुँचे 40 हजार कार्यकर्ता

Sayeed Pathan

गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 25-25 हजार रूपए के इनामियाँ अपराधी गिरफ्तार

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!