Advertisement
अन्यब्रेकिंग न्यूज़

साथ-साथ कार्यक्रम के तहत महिला थाना प्रभारी ने 2 दंपत्तियों में कराया सुलह-समझौता

संतकबीरनगर ।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  ब्रजेश सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे *‘साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की पहल)* के क्रम में रविवार दिनाँक 29-09-2019 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना सन्तकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डा0 शालिनी सिंह म0उ0नि0 गौरी शुक्ला व नियुक्त सदस्य  रिफातुल्लाह अंसारी के अध्यक्षता में *कुल 02 मामलें आये, सभी मामलों में सुलह समझौता कराया गया* ।
1-  वन्दना सिंह पत्नी  भानू प्रताप सिंह निवासी ग्राम कोड़री थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर व द्वितीय पक्ष श्री भानू प्रताप सिंह पुत्र स्व0  ओरी सिंह निवासी ग्राम कोड़री थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर । *दोनो पक्षों मे सुलह समझौता कराया गया*।
2-  उमतुन्निशा पुत्री नूर मोहम्मद निवासी ग्राम तेनूआ राजा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष आसिफ पुत्र मनीमोहम्मद निवासी ग्राम पिपरा हसनपुर थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर । *दोनो पक्षों मे सुलह समझौता कराया गया* ।

Advertisement

Related posts

बदोसराय पुलिस ने 25-25 हजार के, दो इनामिया अपराधियों को किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

तत्कालीन जिलापूर्ति अधिकारी/जिलाकृषि अधिकारी के वेतन/पेंशन से, नष्ट हुए खाद्यान/उर्वरक के मूल्य को न्यायालय में जमा कराएं डीएसओ:- जिला मजिस्ट्रेट

Sayeed Pathan

दीवाली का तोहफा-सरकार ने छीन ली 25 हजार होमगार्डो की नौकरी,

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!