Advertisement
उतर प्रदेशसंतकबीरनगर

कोरोना पॉज़िटिव का परिवार पहुँचा भुखमरी के कगार पर,,मूकदर्शक बने जन प्रतिनिधि और जिला प्रशासन के लोग

बखिरा संतकबीरनगर । संतकबीरनगर जिले के बखिरा थाना अंतर्गत ग्राम मेंडरापार का एक परिवार का मुखिया कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के कारण परिवार के सदस्य, समाज से तिरष्कृत तो हो ही गए है,इसी के साथ परिवार भुखमरी के कगार पर इस लिए पहुँच चुका है,क्योंकि परिवार के सदस्य न तो बाहर निकल पा रहे हैं, न ही इनकी कोई मदद करने वाला है,ऐसी परिस्थिति में जिला प्रशासन या अन्य जन प्रतिनिधि भी मानवता को भुल आँखे बन्द कर मूक दर्शक बने हुए है ।

मिली जानकारी के अनुसार संतकबीरनगर जिले के थाना बखिरा अंतर्गत ग्राम मेंडरापार में पिछले चार दिन पहले इंदल पुत्र भुआल की कोरोना जांच पॉज़िटिव आई थी और कोविड 19 अस्पताल में भर्ती किया गया था,परिवार के सदस्य के मुताबिक पिछले दो दिनों से भूखे रह रहे हैं,न ही इन्हें अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से कोई मदद मिली न ही किसी जन प्रतिनिधि ने ही इस परिवार की सुधि ली, परिवार ने मिशन सन्देश न्यूज़ के माध्यम से जिला प्रशासन से मांग की है, कि हमलोगों के खाने पीने की व्यवस्था कराए, अन्यथा परिवार मरणासन्न पर पहुँच जाएगा

Advertisement

Related posts

ऐपी के एन.मल्लिक चैरिटेबल फाउंडेशन ने लगाया निःशुल्क स्वाथ्य शिविर

Sayeed Pathan

कांग्रेस में शामिल हुए भाजपा, बसपा, सपा के दर्ज़नों पदाधिकारी और कार्यकर्ता:- नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी

Sayeed Pathan

उजाला फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद लोगों में बांटी गई खाद्य सामग्री

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!