Advertisement
संतकबीरनगर

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में महिला सशक्तिकरण हेतु लगाया गया पिंक लेटर बॉक्स तथा छात्रों को किया गया जागरुक

संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर *डॉ कौस्तुभ* के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर * संतोष कुमार सिंह* के मार्गदर्शन में आज दिनांक 29.01.2021 को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना *डॉ शालिनी सिंह* द्वारा *हीरालाल रामनिवास इण्टर कॉलेज* में *मिशन शक्ति योजना* के तहत *पिंक लेटर बॉक्स (शिकायत पेटिका)* जिसके तहत विद्यालय परिसर में छात्राओं को शिकायत करने के लिए एक शिकायत पेटिका लगवाई गई, जिसके माध्यम से छात्राएं गोपनीय शिकायत कर सकती हैं ।

Advertisement

मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु उ0प्र0 पुलिस द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे पुलिस की पाठशाला- महिला सुरक्षा व बाल संरक्षण हेतु संतकबीरनगर पुलिस द्वारा चलाये गये विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम, बाल सुरक्षा संबंधी विशेष बिंदु जैसे गुड टच बैड टच, आपरेशन मुस्कान के तहत लापता बच्चों के बचाव और पुनर्वास हेतु कार्यक्रम, महिलाओं के लिये चलाये आपरेशन आत्मरक्षा कार्यक्रम, थानों पर महिलाओं की शिकायत हेतु स्थापित महिला हेल्प डेस्क, सुरक्षा संबन्धित एप्प / 112 / वुमेन पावर हेल्प लाइन 1090 / यूपी कॉप / 181, पुलिस कंट्रोल नंबर 112, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098 आदि के बारे में जागरुक किया गया व इन नंबरों के प्रयोग हेतु छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया तथा पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे मे विस्तार से अवगत कराया गया । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा शुरु किये गये इस अभियान से छात्राओं को काफी आत्मबल मिला है तथा इस अभियान की विद्यालय परिवार द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई ।

Advertisement

Related posts

अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती: 05 अगस्त से 03 सितंबर तक इस लिंक पर ऑनलाइन करें आवेदन,

Sayeed Pathan

05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त की गिरफ्तारी सहित, जनपद पुलिस ने किया ये सराहनीय कार्य

Sayeed Pathan

बिना सीएमओ को सूचना दिए सार्वजनिक की रिपोर्ट,तो चिकित्सा केंद्रों पैथालॉजी संचालक पर होगी कार्यवाही-:सीएमओ

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!