Advertisement
संतकबीरनगर

हीरालाल रामनिवास इंटर के प्रधानाचार्य के ऊपर प्राण घातक हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए, उ.प्र.मा. शिक्षक संघ के बैनर तले कई शिक्षक संगठनों ने किया धरना-प्रदर्शन

संतकबीरनगर ।  दिनांक 21 दिसंबर 2021 को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले गोरखपुर फैजाबाद खंड निर्वाचन क्षेत्र से शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री राम कुमार सिंह के ऊपर हुए प्राणघातक हमले के विरोध में अभियुक्तों की अब तक गिरफ्तारी न होने के कारण एक दिवसीय धरने का आयोजन माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री हरिबख्श सिंह के नेतृत्व में किया गया।

इस धरने में प्रधानाचार्य परिषद,अरबिया मदरसा, प्राथमिक शिक्षक संघ एवं वित्तविहीन शिक्षक संघ संस्कृत शिक्षक संघ सम्मिलित रहा। धरना कार्यक्रम में यह निर्णय लिया गया कि 3:00 बजे तक यदि अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो जनपद के सभी शिक्षक स्वतः अपनी गिरफ्तारी देंगे।

Advertisement

शिक्षक विधायक के नेतृत्व में जिले के सभी सम्मानित शिक्षक
जिलाधिकारी कार्यालय गिरफ्तारी देने पहुंचे कि उप जिलाधिकारी खलीलाबाद एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अधिकारी खलीलाबाद ने संगठन के समक्ष यह कहा कि हमें 28 एवं 29 दिसम्बर तक का समय दिया जाए हम अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे इस पर माननीय विधायक जी ने कहा कि यदि 28-29 दिसम्बर तक गिरफ्तारी नहीं होती है तो गोरखपुर बस्ती मंडल के संपूर्ण शिक्षक समुदाय माननीय विधायक जी के नेतृत्व में 1 जनवरी 2022 को स्वतः अपनी गिरफ्तारी देगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन संत कबीर नगर की होगी। इस अवसर पर अवध नारायण मिश्रा जिला मंत्री संत कबीर नगर,।श्री बृजेश सिंह उपाध्यक्ष संतकबीरनगर, श्री योगेंद्र सिंह उपाध्यक्ष संत कबीर नगर, अभिषेक सिंह मीडिया प्रभारी संत कबीर नगर, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, संत मोहन त्रिपाठी, अरुण ओझा ,शिवपाल सिंह मण्डलीय अध्यक्ष बस्ती,गिरीश चंद्र चौबे जिला मंत्री बस्ती, डॉक्टर विकास भट्ट उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी बस्ती श्रीकांत कार्यकारी सदस्य बस्ती, ज्ञानेश्वर राय मण्डलीय महामंत्री गोरखपुर, डॉ० दिग्विजय नाथ पांडे अध्यक्ष गोरखपुर, श्याम नारायण सिंह जिला मंत्री गोरखपुर, अंबिका देवी अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ संत कबीर नगर, गंगा प्रसाद यादव संरक्षक प्राथमिक शिक्षक संघ संत कबीर नगर, योगेश कुमार शुक्ला मंडलीय मंत्री प्रधानाचार्य परिषद बस्ती, मुजीबुउल्ला खान प्रधानाचार्य नेशनल इंटर कॉलेज मराठी है व डॉ संतोष सिंह प्रधानाचार्य, ध्रुव चंद पाठक अध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद संत कबीर नगर, ब्रह्मदेव सिंह अध्यक्ष माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ संत कबीर नगर, सहित गोरखपुर बस्ती मंडल के विभिन्न जनपदों के अन्य पदाधिकारी गण एवं शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

Advertisement

Advertisement

Related posts

उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता(स्वीप) की बैठक हुई आयोजित

Sayeed Pathan

सदर विधायक ने 9 मिनट में गिनाए अपने 15 माह के कार्यों की उपलब्धियां: वीडियो में सुनिए इन्ही की जुबानी

Sayeed Pathan

सेमरियावां के ग्राम चमरसन में हुआ ग्राम चौपाल का आयोजन, सचिव और ग्राम प्रधान ने समस्याओं का किया समाधान

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!