Advertisement
संतकबीरनगर

संतकबीरनगर के इस गांव में अम्बेडकर की प्रतिमा को तोड़ने की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस, सीओ ने बताया प्रतिमा को कोई नुकसान नहीं, समाज को गुमराह करने की कोशिश

सन्तकबीरनगर । संतकबीरनगर के दुधारा थाना अंतर्गत ग्राम भंगुरा ( बाघनगर) में बंजर जमीन पर अम्बेडकर की मूर्ति रखने के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद की स्थिति को पुलिस और ग्राम प्रधान तथा सम्मानित जनता के सहयोग से खत्म कराया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुधारा थाना अंतर्गत ग्राम सभा भंगुरा (बाघनगर) में कुछ लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि यहां पर डॉ भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति को कुछ लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया गया है ।
पुलिस ने माहौल की नजाकत को देखते हुए तुरंत सक्रिय हो गई और खलीलाबाद के क्षेत्राधिकारी अंशुमान मिश्र मय फोर्स उक्त गांव पहुँच गए और मामले की गहनता से जानकारी ली तत्पश्चात मालूम हुआ कि मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने का कोई मामला नहीं नहीं, और डॉ आंबेडकर की मूर्ति पूर्ण रूप से सुरक्षित है,

Advertisement

इस बारे में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र ने बताया कि उक्त गांव की बंजर जमीन में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए कुछ लोग प्रयास कर रहे थे,तभी गांव के लोगों ने इसका विरोध करना शरू कर दिया था तत्पश्चात कुछ लोगों द्वारा ट्वीट किया जा रहा था कि प्रतिमा को कुछ लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है,जबकि ऐसा कोई मामला नहीं है, ऐसी झूठी सूचना के द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा है,प्रतिमा को प्रधान के सहयोग से पंचायत भवन में सुरक्षित रखवा दिया गया है,और दोनों पक्षों को बुलाकर वस्तु स्थिति की जानकारी लेकर मामले का निस्तारण कराया जा रहा है,

Advertisement

Related posts

जनपद के 1080 पीयर एजुकेटर्स को मिलेगा,छाता, बैग और घड़ी

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर के इस गाँव में मिला कोरोना पॉज़िटिव मरीज,पूरे गांव को सील कर,परिवार के सदस्यों को किया गया कोरेंटाइन

Sayeed Pathan

दुष्कर्म करने व जानमाल की धमकी देने के मामले में वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने सहित, संतकबीरनगर पुलिस ने किया ये सराहनीय कार्य

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!